‘नीले ड्रम के मर्डर’ में ख़ौफ़नाक खुलासा! जानिए कातिल हसीना ने क्यों की वारदात

‘नीले ड्रम के मर्डर’ में ख़ौफ़नाक खुलासा! जानिए कातिल हसीना ने क्यों की वारदात
Spread the love

Blue Drum Murder जयपुर : राजस्थान में खैरथल-तिजारा जिले में हुई ‘नीले ड्रम के मर्डर कांड’ की खौफनाक वारदात में बड़ा हैरान करने वाला खुलासा सामने आया है। मृतक हंसराम की हत्या के मामले में और कोई नहीं, उसकी पत्नी ही कातिल निकली। उसी ने अपने पति की हत्या कर नीले ड्रम में शव को बंद कर दिया। प्रारंभिक पूछताछ में मृतक की पत्नी के अवैध संबंध थे। इन संबंधों की आड़ बन रहे पति को उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रास्ते से हटा दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी लक्ष्मी और उसके प्रेमी जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया हैं। वह अपने प्रेमी और तीन बच्चों के साथ फरार हो गई थी, जिसे अलावड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है

पुलिस को देखकर दोनों आरोपी भागने लगे

पुलिस के अनुसार रविवार को किशनगढ़ बास कस्बे में एक मकान की छत पर नीले ड्रम में हंस राम का शव मिला। इस घटना का पता तेज बदबू के बाद पड़ोसी के छत पर पहुंचने पर लगा। उस समय मृतक की पत्नी और उसके तीनों बच्चे गायब थे। इसको लेकर पुलिस को शुरू से ही हंसराम की पत्नी लक्ष्मी पर शक था। बाद में जब पुलिस अलावड़ा में एक ईंट के भट्टे पर पहुंची, तो लक्ष्मी और उसका प्रेमी भागने लगे। इस पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

अवैध संबंधों में बाधक बन रहा था पति

पुलिस के अनुसार लक्ष्मी और उसके प्रेमी जितेंद्र के बीच अवैध संबंध थे। लक्ष्मी सोशल मीडिया पर रील बनाती थी, जो उसके पति हंसराम को पसंद नहीं था। इस सोशल मीडिया के जरिए ही लक्ष्मी जितेंद्र के संपर्क में आई। जितेंद्र लक्ष्मी के मकान मालिक का बेटा है। वारदात के बाद जितेंद्र भी अपने घर से फरार था। इधर, दोनों के प्रेम संबंधों के चलते मृतक मकान खाली कर दूसरी जगह जाना चाह रहा था। इधर अवैध प्रेम संबंधों में बाधक बन रहे हंसराम को उसकी पति ने रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया। इसके बाद लक्ष्मी और जितेंद्र ने हंस राम की हत्या कर उसे नील ड्रम में बंद कर दिया। साथ ही शव गल सके, इसके लिए उसमें नमक डाल दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में और खुलासा करेगी।

For More Updates: TwitterFacebook | Instagram

 

Latest News: कॉलेज के मार्ग में फेंक दिए मीट के अवशेष, फिर हुआ ABVP ने जो किया….

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!