साहब जी! मेरो ब्याह करवा दो, अनोखी अर्जी सुनकर हंस जाओगे आप भी

साहब जी! मेरो ब्याह करवा दो, अनोखी अर्जी सुनकर हंस जाओगे आप भी
Spread the love

हनुमानगढ़ : राजस्थान में अधिकारियों के पास बड़ी अजीबोगरीब प्रार्थना पत्र सामने आते रहते है। ऐसा ही मामला हनुमानगढ़ जिले से सामने आया, जहां एक युवक ने अपने ब्याह के लिए प्रशासन के अधिकारियों के सामने अनोखी दरख्वास्त लगाई। इसमें उसने यह तर्क दिया है कि उसकी उम्र 33 वर्ष हो चुकी है, वह मजदूरी करने जाता है। ऐसे में उसके माता-पिता की सेवा करने के लिए एक बहू की आवश्यकता है। युवक श्रवण सुथार ने इसको लेकर ग्रामीण सेवा शिविर में विकास अधिकारी को यह अनोखा प्रार्थना पत्र सौंपा है।

ब्याह

यह भी पढ़ें -: पिस्टल लेकर रेस्टोरेंट में घुसे बदमाश, फिर उन्हीं को क्यों जान बचाकर भागना पड़ा

माता-पिता की सेवा के लिए मेरा ब्याह करवा दो

हैरान कर देने वाला यह मामला हनुमानगढ़ जिले के नोहर क्षेत्र का है, जहां ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान यह अनोखा प्रार्थना पत्र आया। जिसमें 33 वर्षीय युवक श्रवण सुथार ने अपने ब्याह के लिए सरकार से मांग की है। इसको लेकर उसने पत्र में लिखा है कि वह 33 साल का हो चुका है। उसके माता-पिता बुजुर्ग हैं। उनकी देखभाल के लिए कोई नहीं है, जबकि वह मजदूरी करने जाता है। ऐसे में उसने अनुरोध किया है कि उसका ब्याह करवाया जाए, ताकि उसके माता-पिता की देखभाल हो सके। युवक श्रवण ने इसको लेकर विकास अधिकारी पवन कुमार और नायब तहसीलदार संजीव सियाग को यह प्रार्थना पत्र दिया।

यह भी पढ़ें :- महज 10 साल के बच्चे की मौत बनी रहस्य! जिसने भी कारण सुना चौक गया

श्रवण का यह पत्र लोगों की सुर्खियों में बना

इधर, श्रवण ने अपने ब्याह के लिए शिविर में जब अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया, तो वहां मौजूद अधिकारी भी हैरान रह गए। जब यह मामला सुर्खियों में आया, तो हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है। जिसने भी इस अनोखे प्रार्थना पत्र के बारे में सुना। वह मुस्कुराए बगैर नहीं रह सका। इधर, लोग चर्चा कर रहे हैं कि अब प्रशासन और सरकार श्रवण की इस परेशानी का किस तरीके से हल निकलेगी। यह देखने वाली बात होगी। इधर, श्रवण का यह प्रार्थना पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ काफी सुर्खियों में है।

यह भी पढ़ें :- NSG कमांडो ने ठेका संचालक के काट दिए हाथ-पैर, जानिए क्यों हुआ विवाद

नरेश मीणा को उठा ले गई पलिस, फिर नरेश का ऐसे तुड़वाया अनशन

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!