Sawai Madhopur : गलती से मजदूर के बैंक खाते मेें आए अरबों रुपए, अब मजदूर को मिल गई इसकी सजा! जानिए मामले मेें लेटेस्ट अपडेट्स

जयपुर/सवाईमाधोपुर : राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक मजदूर के खाते में अचानक भारी भरकम ‘कुबेर का खजाना’ ही ट्रांसफर हो गया। यह घटना प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में चर्चित रही। इस घटना के बाद मजदूर टेनी मांझी सोशल मीडिया पर फेमस हो गया, लेकिन उसकी ईमानदारी का यह फल मिला कि उसके बैंक के खाते को सीज कर दिया गया। साथ ही बैंक ने उसके खुद के 600-700 भी खाते से निकाल लिए। अब हालात यह है कि अरबों रुपए से गुलजार रहने वाला उसका बैंक अकाउंट अब शून्य हो गया है। इसको लेकर उसने मीडिया में अपनी पीड़ा भी जाहिर की है।
टेनी ने बताया, मेरे तो 600-700 रुपए भी चले गए
बता दें कि सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में एक निर्माणधीन हॉस्पिटल की बिल्डिंग में काम करने वाले बिहार के मजदूर टेनी मांझी के खाते में 7-8 दिन पहले अचानक अरबों रुपए ट्रांसफर होकर आ गए। इस मामले में जब उसने बैंक को इसकी जानकारी दी, तो महिंद्रा कोटक बैंक ने उसके खाते को सीज कर दिया। मजदूर टेनी ने पहले यही सोचा था कि शायद यह पैसा गलती से आ गया होगा, जो बैंक वापस ले लेगा। जब यह पैसा वापस नहीं गया, तो उसने बैंक को यह सूचना दी। इधर, उसकी यह इमानदारी अब उसको ही भारी पड़ गई। एक मीडिया रिपोट्स के अनुसार बैंक ने सारी राशि को वापस ले लिया। यही नहीं उसके खुद के 600-700 को भी बैंक ने नहीं छोड़े। अभी उसका बैंक अकाउंट का बैलेंस शून्य हो गया है।
मजदूर के खातें में अरबों रुपए आने का यह है पूरा मामला
हैरान करने वाला यह मामला सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी से सामने आया है, जहां एक निर्माणाधीन अस्पताल की बिल्डिंग में काम करने वाले मजदूर टेनी मांझी के साथ यह हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया। उसके बैंक खाते में अचानक 7-8 दिन पहले भारी भरकम राशि जमा हो गई। यह राशि कितनी है, इसे अभी तक कोई भी नहीं गिन पाया। इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह राशि साढ़े 10 अरब रुपए है। बिहार के जमुई जिले का रहने वाले मजदूर टैनी ने फोन पे से पैमेंट करने के बाद बैलेंस चेक किया तो, उसे इसका पता लगा। मजदूर टेनी पढ़ा लिखा नहीं है, इसके कारण उसे पता भी नहीं है कि उसके खाते में कितनी राशि आई।