आधी रात बाद डकैतों का तांडव, परिवार को बंधक बनाकर सब लूटा

आधी रात बाद डकैतों का तांडव, परिवार को बंधक बनाकर सब लूटा
Spread the love

बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर में डकैतों का आधी रात बाद जमकर कहर देखने को मिला। इस दौरान चार डकैतों के इतने बुलंद थे कि उन्होंने एक घर में डकैती डालकर पूरे परिवार को ही फिल्मी स्टाईल में बंधक बना लिया। यह ही नहीं, हथियारबंद बदमाशों ने परिवार के सभी लोगों के हाथ पैर बांध दिए और उनके मुंह पर टेप चिपका दी, ताकि कोई शोर नहीं मचा सके। इसके बाद डकैत साथ लाए औजारों से अलमारी और तिजोरी तोड़कर लाखों की नगदी और सोने चांदी के जेवर लूट कर ले गए।

आधी रात में घुसे डकैतों ने पूरे परिवार को बंधक बनाया

सनसनी फैला देने वाली यह घटना बाड़मेर जिले के गडरा रोड कस्बे में सामने आई, जहां बीती देर रात कुछ हथियारबंद डकैतों ने एक घर पर धावा बोल दिया। इस दौरान बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बना दिया, उनके हाथ पैर बांध दिए और उनके मुंह पर टेप लगा दी, जिससे वह शोर नहीं मचा सके। यह घटना देर रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। घर में घुसे डकैत, जिन्होंने छत का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने घर में जमकर तांडव मचाया। यह लूट एक मेडिकल व्यापारी उत्तमचंद भूतड़ा के घर पर हुई, जहां डकैतों ने करीब 93 लाख रुपए के आभूषण और 5 लाख की नगदी लूट ली।

विरोध करने पर परिवार पर डकैतों ने तान दी पिस्टल

इस दौरान डकैतों ने अपने साथ लाएं औजारों से घर में रखी अलमारी और तिजोरी तोड़ दी। इसके बाद वहां से लाखों रुपए की नगदी और सोना चांदी के जेवर लूट कर ले गए। घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि डकैतों ने घर की छत के रास्ते भीतर प्रवेश किया। उनके हाथों में सरिया, पिस्टल समेत कई हथियार थे। पीड़ित परिवार ने बताया कि जब उन्होंने घटना का विरोध किया, तो बदमाशों ने उन पर पिस्टल तान दी।

जैसे तैसे कर पीड़ित लोगों ने खोली अपनी रस्सियां

पीड़ित परिवार ने बताया कि करीब 1 घंटे तक तांडव मचाने की बाद डकैत घर से नगदी और जेवर लूटकर फरार हो गए। डकैतों ने परिवार के सभी सदस्यों के रस्सी से हाथ पैर बांध दिए थे। इसके कारण वह सभी बेबस थे। बदमाशों के जाने के बाद उन्होंने जैसे तैसे कर हाथ-पैर की रस्सियां खोली और पुलिस थाने में जाकर वारदात की सूचना दी। इधर, घटना से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की रिपोर्ट लेकर अब जांच में जुट गई है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।

बीदासर थानेदार को लताड़ा, तो अब हनुमान बेनीवाल मुर्दाबाद के लग गए नारे

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!