रोडवेज बस पलट गई खाई में, फिर यात्रियों में मच गया कोहराम

रोडवेज बस पलट गई खाई में, फिर यात्रियों में मच गया कोहराम
Spread the love

टोंक (रवि सैनी): राजस्थान के टोंक में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला। इस दौरान सवाई माधोपुर से टोंक आ रही रोडवेज बस सड़क किनारे खाई में पलट गई। साथ बस में सवार करीब तीन दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। इधर, हादसे के बाद रोडवेज बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इसको देखकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। यह हादसा टोंक जिले के सदर थाना क्षेत्र से सामने आया है। इधर, हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां घायलों को अस्पताल भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें : ऊपर से गुजर रहा था लेपर्ड, नीचे बेखबर लोगों को देखकर लगा घूर्राने, फिर…

रोडवेज बस

बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई

जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर से एक रोडवेज बस मंगलवार सुबह टोंक की तरफ आ रही थी। बताया जा रहा है कि बस में करीब 40-45 यात्री सवार थे। इस बीच क्षेत्र के तारण में बस अनियंत्रित होकर खाई में लुढक गई। हादसा होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इधर, घायलों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़े : किरोड़ी लाल ने फिर उजागर किया बड़ा घोटाला, कहा SOG से जांच करवाऊंगा

हादसे की सूचना पर पहुंचे पूर्व विधायक

टोंक शहर के सदर थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे के बाद सनसनी फैल गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक अजीत मेहता और भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों के हाल जाने। साथ ही चिकित्सकों से वार्ता कर घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध करवाने के लिए कहा। इधर, प्रशासन ने भी हादसे को लेकर मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में रोडवेज प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें : महिला की पीठ पर बरसाए जमकर कोड़े, भीड़ भी नहीं रोका उसे, देखिएं Video

ऊपर से गुजर रहा था लेपर्ड, नीचे बेखबर लोगों को देखकर लगा घूर्राने, फिर…

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!