Rajasthan : यह क्या हो रहा है? इस शहर में फिर कांप गई धरती, जान बचाकर भागे लोग, देखिए वीडियो

प्रतापगढ़ : राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान गुरुवार को सुबह 10:06 पर आए भूकंप के झटकों से लोगों में खलबली मच गई। लोग घरों से बाहर निकाल कर भागे। इस बीच एक जोरदार विस्फोट की आवाज भी सुनाई दी गई। इस पूरी घटना के बाद प्रतापगढ़ में लोगों में भय का माहौल है। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई है। बता दें कि प्रतापगढ़ में अब तक 15 दिन में तीन बार भूकंप आ चुके हैं। लगातार भूकंप आने के कारण अब प्रतापगढ़ जिले के लोगों में भारी दहशत का माहौल बन गया है।
भूकंप के झटकों से सहम गए लोग
प्रतापगढ़ में लगातार भूकंप के मामले सामने आए हैं। बीते 15 दिनों में गुरुवार को यह तीसरी बार भूकंप के झटके लगे हैं। इस दौरान सुबह 10:06 मिनट पर भूकंप के झटके तेजी से महसूस किए गए। इसके साथ ही लोगों ने तेज विस्फोट की आवाज भी सुनी। इस दौरान घरों और दुकानों में मौजूद लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए, तो सभी जान बचाने के लिए बाहर भाग आए। रिक्टर स्केल पर यह भूकंप के झटके 3.9 मापा गया है। इधर, प्रतापगढ़ में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोगों में भारी दहशत का माहौल है।
भूकंप के झटके को लेकर प्रशासन ने जारी की सावधानियां
इधर, जिला कलक्टर डॉ. राजोरिया ने कहा कि भूकंप के बाद संभावित आफ्टरशॉक्स की आशंका को देखते हुए सभी को सजग रहना आवश्यक है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल अधिकृत व प्रशासनिक स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर ही भरोसा करें। साथ ही लोगों को सावधानियां बरतनी को कहा है। जैसे घर के भीतर हों तो किसी मजबूत मेज या फर्नीचर के नीचे शरण लें और सिर व गर्दन को हाथों से ढकें। यदि ऐसा कोई स्थान न हो, तो आंतरिक दीवार के कोने में बैठें और सुरक्षित रहें। बाहर हों तो खुले मैदान में रहें, इमारतों, पेड़ों, बिजली के खंभों व तारों से दूर रहें। वाहन चला रहे हों तो सुरक्षित स्थान पर वाहन रोकें और अंदर ही रहें। लिफ्ट का उपयोग न करें।