Rajasthan : कुत्तों का यह शख्स कैसा ‘जानी दुश्मन’, जिसने 25 कुत्तों को एक-एक करके उड़ा दिया, देखिए वीडियो

जयपुर : राजस्थान के झुंझुनू में एक शख्स कुत्तों का जानी दुश्मन बन गया। उसने धाय-धाय करते हुए 25 बेजुबान कुत्तों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह यह घटना 2 और 3 अगस्त की बताई जा रही है। इधर, वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स पुलिस प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपी व्यक्ति की पहचान कर ली गई है, लेकिन आरोपी अभी फरार है।
एक-एक करके 25 कुत्तों को गोली से मौत के घाट उतारा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो झुंझुनू की पुलिस व्यवस्था की पोल खोलते हुए बड़े सवाल खड़ी कर रहा है। कुमावास गांव के इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति बेरहमी से कुत्तों पर गोलियां चला रहा है। इस दौरान उसने एक-एक करके 25 कुत्तों को मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान गोलीबारी के बाद कुत्तों के शव खून से लाजपथ दिखे। इधर, घटना के बाद ग्रामीणों में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है। इसके अलावा पशु प्रेमी इस घटना की निंदा करते हुए आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
आरोपी ने इस कारण से 25 कुत्तों की हत्या की!
बताया जा रहा है कि आरोपी कुत्तों से बेहद नाराज था, क्योंकि उसकी कुछ बकरियों को कुत्तों ने मार दिया था। इसके बाद उसके सिर पर खून सवार हो गया। इधर, गांव के पूर्व सरपंच ने इस बात को झूठा बताया है। उनका कहना है कि कुत्तों ने आज तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, न हीं किसी बकरियों को मारा। उन्होंने कहा कि आरोपी बकरियों को मारने का बहाना बनाकर मुआवजा लेना चाहता है, इसलिए उसने अपनी बकरियों के मरने का दावा किया है। इधर, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। बताया जा रहा है कि आरोपी श्योचंद बावरिया है, जो डुमरा गांव का रहने वाला है। उसी ने 25 कुत्तों की दर्दनाक हत्या करने की वारदात को अनजाम दिया है।