जयपुर : राजस्थान के सीकर में रविवार को संविधान बचाओ रैली में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की गजब की जुगलबंदी देखने को मिली, जो अब सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस जुगलबंदी के माध्यम से जूली और डोटासरा ने सियासत को बड़ा संदेश दिया है। इस दौरान जूली और डोटासरा एक दूसरे का हाथ थामते हुए फिल्मी गीत ‘तेरे जैसा यार कहां’ पर झूमते हुए नजर आए। इस नजारे को देखकर कांग्रेसी नेता भी उत्साहित हो गए। वही सियासी गलियारों में इस घटनाक्रम को लेकर काफी चर्चा शुरू हो गई है।
जूली और डोटासरा ने फिल्मी गीत गाकर किसको दिया संदेश?
बीजेपी कई बार कांग्रेस को यह कहकर घेर रही है कि कांग्रेस में नेताओं के बीच आपसी मनमुटाव है। इसको लेकर सीकर में रविवार को टीकाराम जूली और गोविंद सिंह डोटासरा ने संविधान बचाओ रैली में बड़ा सियासी संदेश दिया। दोनों नेताओं की इस दौरान जमकर जुगलबंदी दिखाई दी। जूली ने डोटासरा की फरमाइश पर गाना गाते हुए उनका हाथ थाम लिया और माइक से ‘तेरा जैसा यार कहां’ फिल्मी गीत गाया। जूली और डोटासरा की इस जुगलबंदी को देखकर मंच और सामने मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता भी जमकर उत्साहित नजर आए।
विरोध करने वालों को कुचल रही है सरकार
सीकर में आयोजित संविधान बचाओ रैली में प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा भजनलाल सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में विरोध करने वालों को सरकार को कुचल रही है, जो भी सरकार का विरोध कर रहा है। सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उन्होंने सांसद हनुमान बेनीवाल का नाम लिया बगैर कहा कि विरोध करने वाले लोगों के घरों के बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिए जाते हैं। उन्होंने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार आने वाले दिनों में संविधान को ही बदल कर रख देगी।
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल जैसी न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live