Rajasthan : तेज बारिश के बीच शव के अंतिम संस्कार का हैरान भरा नजारा, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कैसा है यह सिस्टम

Rajasthan : तेज बारिश के बीच शव के अंतिम संस्कार का हैरान भरा नजारा, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कैसा है यह सिस्टम
Spread the love

रवि सैनी

टोंक : राजस्थान के टोंक में मानवता को शर्मसार करने वाला एक नजारा देखने को मिला, जहां गोल डूंगरी क्षेत्र के मोक्ष धाम पर तेज बारिश के बीच एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में लोगों को तिरपाल तानकर उसका अंतिम संस्कार करना पड़ा। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें लोग टोंक नगर परिषद को जमकर कोस रहे हैं। लोगों में जमकर रोष प्राप्त है। श्मशान में टीन शेड बनाए जाने की मांग को लेकर कई बार नगर परिषद से मांग की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

लोगों को तिरपाल लगाकर करना पड़ा अंतिम संस्कार

यह हैरान कर देने वाला नजारा टोंक नगर परिषद की लापरवाही से देखने को मिला है, जहां गोल डूंगरी क्षेत्र के मोक्ष धाम में तेज बारिश के बाद इसी तरह के हालात देखने को मिलते है। दरअसल गोल डूंगरी के वार्ड नंबर एक निवासी रोशन कीर की मौत के बाद जब तेज बारिश के बीच परिजन मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार करने पहुंचे, तो लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान बारिश के बीच बड़ी मुश्किल से परिजनों और लोगों ने अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां जमाई, लेकिन टीन शेड नहीं होने की वजह से बारिश के बीच शव का अंतिम संस्कार करने में लोगों को परेशानी होने लगी। इस बीच कुछ लोगों ने शव को मुखाग्नि देने के बाद तिरपाल से ढंक लिया, ताकि बारिश का पानी नहीं गिर सके।

नगर परिषद की लापरवाही के कारण लोगों को होती है दिक्कतें

इधर, ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दिनों में टीन शेड के अभाव में अंतिम संस्कार के समय भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर नगर परिषद से कई बार मांग भी उठाई गई, लेकिन नगर परिषद ने ग्रामीणों की इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं पार्षद मुकेश कश्यप का कहना है कि उन्होंने इस मांग को लेकर दो-तीन बार लिखित में नगर परिषद से मांग की है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में तीन से चार शमशान ऐसे हैं, जहां टीन शेड नहीं होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा इन स्थानों पर गंदगी के ढेर भी लगे हुए हैं।

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!