Rajasthan : गलत नस कटने से प्रसूता की हुई मौत! अब अस्पताल कह रहा है 2 लाख रुपए ले लो, जानिए पूरा मामला
दीपू वर्मा
धौलपुर : राजस्थान के धौलपुर में निजी चिकित्सालय की लापरवाही का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। इसमें चिकित्सकों की लापरवाही की वजह से एक प्रसूता महिला की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान उसकी गलत नस काटने से अधिक मात्रा में खून बह गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इधर, परिजनों का दावा है कि मौत के बाद डॉक्टर ने मामला दर्ज नहीं कराने की के एवज ने उन्हें 2 लाख रुपए देने की पेशकश की। परिजनों का आरोप है कि अब अस्पताल प्रशासन अपनी लापरवाही को छुपाने का प्रयास कर रहा है।
जानकारी के अनुसार.मृतक प्रसूता सपना (23) हरि सिंह का पूरा थाना नादनपुर की निवासी थी। उसके पति बचन सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में बताया कि वह अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए बाड़ी अस्पताल गया था। वहां से उसकी पत्नी को रेफर कर दिया गया। इस दौरान एम्बुलेंस ड्राइवर बबलू पंडित ने परिजनों को गुमराह करते हुए रात के समय प्रसूता को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों से 25 हजार रुपए मांगे। फिर परिजनों ने 18 हजार रुपए जमा करा दिए।
परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने प्रसूता की गलत नस काट दी। इससे प्रसूता की तबीयत बिगड़ गई। बाद में प्रसूता को इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इधर, परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद डॉक्टर ने मामले की रिपोर्ट न करने के लिए उन्हें 2 लाख रुपए देने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने रुपए लेने से इनकार कर दिया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
For More Updates: Twitter | Facebook
