Rajasthan : धौलपुर में केंद्रीय मंत्री को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे, तो मच गया हड़कंप, फिर पुलिस ने…

Rajasthan : धौलपुर में केंद्रीय मंत्री को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे, तो मच गया हड़कंप, फिर पुलिस ने…
Spread the love

दीपू वर्मा, धौलपुर : विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ जितेंद्र सिंह एकदिवसीय दौरे पर मंगलवार को धौलपुर पहुंचे। पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से धौलपुर पहुंचने पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने उनका स्वागत किया। पुलिस लाइन से रवाना होते ही जगदीश राय पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता अचानक मंत्री की गाड़ी के सामने आ गए और उन्हें काले झंडे दिखाये जिस पर मौके पर मौजूद पुलिस ने काले झंडे दिखाने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

मामला यूं है कि केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी द्वारा स्थापित धौलपुर विज्ञान केन्द्र का उद्घाटन करने के लिए धौलपुर पहुंचे थे। उद्घाटन से पहले ही जगदीश तिराहे पर मंत्री के काफिले को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता काले झंडे दिखाने पहुंच गए। केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के काले झंडे दिखाने पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। जगदीश तिराहे पर हुए घटनाक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री ने सूचना में धौलपुर विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया।

सूचना केंद्र पर उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय मंत्री नगर परिषद ऑडिटोरियम पहुंचे जहां उन्होंने धौलपुर विज्ञान केन्द्र के लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। धौलपुर विज्ञान केंद्र के लोकार्पण के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री के साथ गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल जैसी न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!