Rajasthan : ठरकी शिक्षक ने मासूम बच्चियों के साथ की ‘वो‘ हरकत, फिर ग्रामीणों ने जूतों की माला पहनाकर किया वो हाल, वीडियो देखकर हो जाओगे हैरान

Rajasthan : ठरकी शिक्षक ने मासूम बच्चियों के साथ की ‘वो‘ हरकत, फिर ग्रामीणों ने जूतों की माला पहनाकर किया वो हाल, वीडियो देखकर हो जाओगे हैरान
Spread the love

दीपू वर्मा

धौलपुर : राजस्थान के धौलपुर के सैंपऊ ब्लॉक के कूंकरा में बेहद शर्मनाक घटना सामने आई, जहां सीनियर सैकण्डरी स्कूल में सोमवार को एक शिक्षक ने विद्या मंदिर की मर्यादा को तार-तार कर दिया। इस दौरान स्थानीय विद्यालय में तैनात एक पंचायत सहायक ने दो छोटी-छोटी बच्चियों को स्कूल से घर छोड़ने के बहाने गाड़ी में बिठाया और उनके साथ छेड़छाड़ की। बाद में बच्चियों ने परिजनों को दी तो उनमें आक्रोश फैल गया। फिर क्या परिजनों ने आरोपी शिक्षक की स्कूल में पहुंचकर जोरदार मरम्मत की। साथ ही उसे जूतों की माला भी पहना दी। इसको लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

घर छोड़ने के बहाने मासूम बच्चियों के साथ अश्लील हरकत

जानकारी के अनुसार घटना 3 दिन पहले शुक्रवार की बताई जा रही है। इस दौरान जब बच्चियों ने अपने परिजनों को बताया तो रविवार को छुट्टी होने के कारण मामला शांत बना रहा, लेकिन जैसे ही सोमवार को विद्यालय खुला और प्रिंसिपल सहित अन्य शिक्षक स्कूल पहुंचे, तो पीड़ित बच्चियों के परिजन भी स्कूल पहुंच गए। उन्होंने स्कूल का घेराव कर लिया और दोषी पंचायत सहायक को गांव वालों के हवाले किए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना के बाद पंचायत सहायक सोमवार को स्कूल नहीं पहुंचा।

जूतों की माला पहनाकर पंचायत सहायक के साथ जमकर मारपीट

इस दौरान ग्रामीणों ने प्रिंसीपल एवं स्टाफ को आरोपी को विद्यालय बुलाने की मांग कर डाली। प्रिंसिपल ने आरोपी पंचायत सहायक से बात की गई और उसे स्कूल आने को कहा गया। पंचायत सहायक के स्कूल पहुंचने पर ग्रामीणों ने उसके साथ जमकर पिटाई कर दी और जूते की माला पहना दी। लोगों ने पंचायत सहायक की इस हरकत को लेकर पुलिस एवं प्रशासन को भी शिकायत की। वहीं पीड़ित बालिकाओं के परिजन स्थानीय पुलिस थाने पर मामला दर्ज कराने की बात कही है।

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!