हे राम! फिर प्रेमी के लिए पत्नी बनी कातिल, जानिए ख़ौफनाक कहानी
Crime News जयपुर : राजस्थान में अवैध संबंध के चलते एक बार फिर अपने पति की पत्नी बनी कातिल। यह हैरान कर देने वाला मामला राजधानी जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने आशिक के साथ में लेकर पति की गला काटकर दर्दनाक हत्या कर दी। इस हत्या की प्लानिंग के लिए पत्नी और उसके पे्रमी ने वेब सीरीज और सीआईडी देखकर योजना बनाई। इसके बाद सुनसान इलाके में ले जाकर अपने आशिक और दोस्त के जरिए पत्नी ने पति की हत्या करवा दी। इस मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी महिला उसके प्रेमी सहित तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया।
सीआईडी और वेब सीरीज देखकर बनाई मर्डर की प्लानिंग
पुलिस के अनुसार 16 अगस्त को मुहाना थाना क्षेत्र में सुमेर नगर फुटबॉल ग्राउंड के समीप एक व्यक्ति का शव मिला। जिसकी शिनाख्त मालपुरा गेट निवासी मनोज कुमार रेगर (32) के रूप में की गई। पुलिस ने मामले की पड़ताल की, तो इसमें उसकी पत्नी संतोष और उसका प्रेमी ऋषि श्रीवास्तव हत्यारे निकले। संतोष और ऋषि के बीच अवैध प्रेम संबंध थे। अपने पति से छुटकारा पाने के लिए संतोष ने प्रेमी ऋषि के साथ मिलकर वेब सीरीज और सीआईडी देखकर पूरी फुल प्रूफ प्लानिंग बनाई। इसके बाद 16 अगस्त को रात 10 बजे मनोज को सुनसान इलाके में ले जाकर गला काटकर हत्या कर दी गई।
काफी समय से बना रहे थे मनोज की हत्या का प्लान
मृतक मनोज की हत्या को लेकर उसकी पत्नी संतोष और उसका प्रेमी ऋषि कई महीनो से हत्या की प्लानिंग कर रहे थे। इसको लेकर उन्होंने यूट्यूब और गूगल के जरिए चर्चित मर्डर कांड की स्टोरियां भी देखी। वहीं से उन्होंने आइडिया इजात किया। इसको लेकर संतोष, ऋषि और उसके दोस्त मोहित शर्मा तीनों ने कुछ दिन पहले नई मोबाइल सिम खरीदी, उससे केवल तीनों ही आपस में बात करते थे। हत्या की रात तीनों ने आपस में बातचीत की। इसके बाद मोहित ने बहाने से मृतक मनोज रेगर, जो ई-रिक्शा चालक है, उसे कहीं छोड़ने के लिए बुलाया। बाद में सुमेर नगर के सुनसान इलाके में ले जाकर मोहित और ऋषि ने उसकी गला काटकर हत्या कर दी।
पुलिस ने यूं दबोचा तीनों आरोपियों को
मर्डर कांड के बाद पुलिस इस मामले की बारीकी से छानबीन करने लगी। इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल के सभी आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। इसमें मनोज के रिक्शे में एक व्यक्ति बैठा नजर आया, जिसे पहचान करने पर पुलिस को मोहित शर्मा का पता लगा। जब पुलिस ने मोहित को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने मनोज के मर्डर की पूरी कहानी का खुलासा कर दिया। हत्या के बाद ऋषि और मोहित दोनों पैदल ही रीको कांटा की तरफ चले गए, जहां उन्होंने नए कपड़े खरीद लिए और उसे पहनकर अपने घर चले गए। इसके बाद तीनों ने जो नई सिम खरीदी थी, उसे भी बंद कर दिया। पुलिस ने हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है।
For More Updates: Twitter | Facebook | Instagram
Latest News:मंत्री जोगेश्वर गर्ग बोलें, मैंने तो सुहागरात के फोटो भी खींचे हैं, यह क्या बोल पड़े मंत्री
