नर्सिंग कर्मी ने रोगियों की जान को डाल दिया जोखिम में! स्कूटी को वार्ड में घुमाकर लगाया चार्जिंग पर, देखिए Video
टोंक (रवि सैनी): राजस्थान के टोंक के सबसे बड़े सआदत अस्पताल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इसमें अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग कार्मिक ने मरीजों की जान को जोखिम में डाल दिया। उसने मरीजों के बीच ही अपनी निजी स्कूटी को चार्ज पर लगा दिया। यह कार्मिक न सिर्फ स्कूटी को चार्ज कर रहा था, बल्कि वार्ड के अंदर स्कूटी घुमाते हुए भी नजर आया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसको लेकर अब स्वास्थ्य पर बड़े सवाल खड़े हो गए है।
नवजात बच्चे को दो घंटे बाद मार दिया उसकी मां ने, फिर कहा मुझसे गलती हो गई, हैरान कर देगी खबर
वार्ड में स्कूटी को चार्जिंग पर लगाया नर्सिंग कर्मी ने
इस वीडियो के वायरल होने के बाद टोंक के सहादत अस्पताल के सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। वीडियो में एक नर्सिंग कर्मी ई स्कूटी को चार्जिंग करने के लिए वार्ड के बीच में से होकर गुजर रहा है। इस बीच किसी ने यह वीडियो बना लिया। बड़ा सवाल है कि इस लापरवाही से अस्पताल में अगर शॉर्ट सर्किट और आग लग जाती, तो इसका जिम्मेदार कौन होता? इस दौरान वार्ड में भर्ती मरीजों की जान को खतरे में डालते हुए यह कार्मिक बेफिक्र होकर ड्यूटी करता रहा, जबकि अस्पताल प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया रहा।
नरेश मीणा बोले, मैं तो मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं, अब विधायक की जगह CM क्यों बनना चाहते?
लोगों ने सिस्टम को सवालों में घेरा
इधर, वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने इसे सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठा कर घेरे में लिया। इधर, लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही अब मरीजों की जान पर भारी पड़ सकती है। जिले के सबसे बड़े अस्पताल में इस तरह की घटनाएं स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल रही हैं। लोगों की मांग है कि इस पूरे मामले की जांच कर दोषी कार्मिक पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।
टोंक अस्पताल खबर, सआदत अस्पताल टोंक, टोंक नर्सिंग कार्मिक वीडियो, टोंक अस्पताल लापरवाही, सर्जिकल वार्ड स्कूटी चार्जिंग, टोंक स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान स्वास्थ्य लापरवाही, टोंक जिला अस्पताल, टोंक अस्पताल वायरल वीडियो, टोंक न्यूज
इस SDM का जोरदार इलाज करवाऊंगा, किरोड़ी लाल अब किस SDM पर भड़क गए?
हनुमान बेनीवाल ने कहा, हमने ने ही भजनलाल को सीएम बनाया! नही तो…., हाडोती से तो डकैत जीतते है?
