नवजात बच्चे को दो घंटे बाद मार दिया उसकी मां ने, फिर कहा मुझसे गलती हो गई, हैरान कर देगी खबर

Spread the loveचूरू : राजस्थान के चूरू में एक महिला ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया, जहां महिला ने अपने नवजात बच्चे को गला घोंटकर मार दिया। इस नवजात बच्चे का 2 घंटे पहले ही जन्म हुआ था। वारदात ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। पुलिस के अनुसार महिला अपनी गरीबी और मानसिक तनाव के कारण परेशान थी। उसके चार पहले ही संताने थी। वहीं पति पहले से ही बीमार हैं। घर में कोई कमाने वाला नहीं था। इन सभी वजह से परेशान होकर महिला ने अपने नवजात बच्चे की हत्या कर दी। यह भी पढ़ें : … Continue reading नवजात बच्चे को दो घंटे बाद मार दिया उसकी मां ने, फिर कहा मुझसे गलती हो गई, हैरान कर देगी खबर