नरेश मीणा अब टोंक की धरती से भी करेंगे लड़ाई की शुरुआत, जानिए क्या है प्लान?

नरेश मीणा अब टोंक की धरती से भी करेंगे लड़ाई की शुरुआत, जानिए क्या है प्लान?
Spread the love

टोंक (रवि सैनी) : फायर ब्रांड नेता नरेश मीणा लगातार अपने आंदोलनों के कारण सियासत की लगातार चर्चा में बने हुए हैं। झालावाड़ स्कूल हादसे, जमवारामगढ़ आंदोलन के बाद अब नरेश मीणा टोंक की तरफ रुख करने वाले हैं! इसको लेकर उन्होंने अपने बयान में बड़ा संकेत दिया है। दरअसल, बीते दिनों टोंक जेल से हथियारों के साथ दो कैदियों का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए नरेश मीणा में कहा कि टोंक जेल में इस वीडियो के बाद जेल के कुछ ऐसे कर्मचारियों को फंसाया जा रहा है, जो इस मामले में निर्दोष है, यदि ऐसा हुआ तो अब वह टोंक की धरती पर प्रशासन के खिलाफ लड़ाई करेंगे।

यह भी पढ़ें : नरेश मीणा का नया टारगेट मुख्य सचिव! सुधांशु पंत के भी थप्पड़ पड़ जाएगी

टोंक में प्रशासन से लड़ाई को लेकर नरेश ने बताया प्लान

नरेश मीणा का एक वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने टोंक में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बड़ा बयान दिया। दरअसल, बीते दिनों टोंक जेल से दो कैदियों के पिस्टल लेकर वायरल वीडियो को लेकर नरेश से सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जेल में इस तरह हथियार आना, इसके लिए प्रशासन को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब वह टोंक जेल में बंद थे, तो वायरल वीडियो में एक कैदी दीपक मेनारिया उनके साथ एक ही बैरक में रहा। नरेश ने कहा कि यह कैदी क्रिमिनल माइंड के है।

यह भी पढ़ें : डाॅक्टर की रोगी के परिजन से हुई ऐसी बहस! फिर डाॅक्टर की हुई मौत, हैरान कर देगी खबर

निर्दोष लोगों को फंसाया, तो प्रशासन से करूंगा लड़ाई

नरेश मीणा ने आगे कहा कि वायरल वीडियो के बाद जेल के कुछ ऐसे कर्मचारियों को फंसाने की कोशिश की जा रही है, जो इस मामले में निर्दोष है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऐसा हुआ, तो वह जल्दी ही टोंक की धरती पर प्रशासन के खिलाफ लड़ाई करेंगे। उन्होंने कहा कि जेलों में जो अधिकारी निरीक्षण करने आते हैं, ऐसा लगता है, जैसे मानों पिकनिक मनाने आ रहे हो। उन्होंने कहा कि एसपी जब जेल के निरीक्षण के लिए निकलते हैं, तो उससे पहले ही जेल में खबर पहुंच जाती है कि निरीक्षण होगा। ऐसी स्थिति में जेल में रखें मोबाइल, हथियार और कई आपत्तिजनक सामग्री गायब कर दी जाती है।

यह भी पढ़ें : मदन दिलावर ने SDM को लगा दी फटकार, फिर भागे-भागे आएं कर्मचारी, जानिए क्यों?

नरेश ने अपनी जान को लेकर बताया था खतरा

बता दें कि पिछले साल विधानसभा उपचुनाव के दौरान हुए समरावता और थप्पड़ कांड के बाद नरेश मीणा को टोंक जेल में रखा गया था। इस बीच नरेश मीणा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि टोंक जेल में हथियार हैं, ऐसी स्थिति में उनकी जान को खतरा है। नरेश ने यह बात कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने बताई। इसके बाद नरेश को टोंक जेल से निकालकर बूंदी शिफ्ट का दिया गया। इधर, बीते दिनों एक वायरल वीडियो ने टोंक जेल पर फिर से बड़े गंभीर सवाल खड़े कर दिए।

यह भी पढ़ें : मंच पर सीएम भजनलाल की फोटो और मुन्नी बदनाम हुई.. प्रताप नगर में ये कैसा उत्सव

नरेश मीणा का नया टारगेट मुख्य सचिव! सुधांशु पंत के भी थप्पड़ पड़ जाएगी

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!