जयपुर : राजस्थान के टोंक में हुए थप्पड़ कांड के बाद जेल से बाहर निकले नरेश मीणा सियासत की काफी सुर्खियों में हैं। उनके मीडिया में कई बेबाक इंटरव्यू सामने आ रहे हैं। इस बीच नरेश मीणा ने सियासत में हलचल पैदा करने वाला एक बड़ा ऐलान किया। इसको लेकर अब 21 जुलाई से नरेश मीणा ‘जनत क्रांति यात्रा‘ शुरू करने वाले हैं। इसके तहत वह नंगे पैर यात्रा करेंगे। इसमें उनके हजारों समर्थक हिस्सा लेंगे। इधर, नरेश मीणा के इस बड़े ऐलान से सियासी गलियारों में जमकर हलचल मच गई है।
जन क्रांति यात्रा के माध्यम से नरेश का क्या होगा संदेश?
इधर, नरेश मीणा के जन क्रांति यात्रा के ऐलान से सियासी जानकार कई तरीके कयास लगा रहे हैं। नरेश की इस यात्रा को लेकर आखिर क्या बड़ा संदेश छिपा हुआ है। यह जानने की कोशिश कर रहे हैं। इधर, नरेश मीणा ने जयपुर में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि वह 20 जुलाई को अपने गांव जाएंगे और माता-पिता का आशीर्वाद लेकर अगले दिन जन क्रांति यात्रा शुरू करेंगे। इसके पीछे उन्होंने जनता के हक और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का उद्देश्य बताया। उनका कहना है कि वह युवाओं के साथ मिलकर सामाज में बदलाव लाने का प्रयास करेंगे।
नरेश मीणा अपने बयानों से इन दिनों काफी चर्चित
करीब 8 महीने के बाद जेल से बाहर आने के बाद नरेश मीणा इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। लगातार न्यूज चैनलों से बातचीत के दौरान उनके कई बड़े बयान सामने आए हैं। इसमें उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों को लेकर बड़े बयान दिए हैं। उन्होंने बीजेपी में सीएम भजनलाल के खिलाफ काम करने वाले एक खेमे को लेकर भी बड़े सवाल खड़े किए हैं। वहीं कांग्रेस में तीन-तीन मुख्यमंत्री होने को लेकर भी तंज कसा।
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live