जयपुर: राजस्थान की सियासत में थप्पड़ कांड से चर्चित हुए नरेश मीणा जेल से बाहर आने के बाद फिर से अपने उसी बेबाक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान जेल में रहने के दौरान हुए अनुभव को अब नरेश मीणा विभिन्न न्यूज चैनलों के इंटरव्यू में इसे उजागर कर रहे। हैं। इस बीच उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया। इसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी का एक धड़ा है, जो मुख्यमंत्री को बदनाम करना चाहता है। मुख्यमंत्री को अस्थिर कर यह साबित करना चाहता भजनलाल शर्मा सरकार नहीं संभाल पा रहे है। इन्टरव्यू में नरेश मीणा ने अपनी रिहाई के लिए सीएम भजनलाल शर्मा को काफी क्रेडिट दिया है। इधर, नरेश मीणा के इस बयान के बाद बीजेपी के सियासी गलियां में हलचल मच गई है।
मुख्यमंत्री को अस्थिर करना चाहते हैं बीजेपी के लोग: नरेश मीणा
बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल को हटाने को लेकर उनके खिलाफ षडयंत्र का एक बयान देकर सियासी गलियारों में खलबली मचा दी थी। इस बीच अब नरेश मीणा ने भी कुछ इस तरह का ही बयान दिया है। एक निजी न्यूज चैनल से इंटरव्यू में बातचीत के दौरान उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी का एक धड़ा, जो मुख्यमंत्री को बदनाम करना चाहता है। मुख्यमंत्री को अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यहीं खेमा, जो मुख्यमंत्री के फैसले को गलत साबित करना चाहता था। इसी बीजेपी के खेमे ने मेरी जमानत नहीं होने दी, पूरी घेराबंदी की। उन्होंने कहा कि यह लोग यह साबित करना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री सरकार चलाने में सक्षम नहीं है।
वसुंधरा राजे को जिन्होंने साइड लाइन करवाया, वही भजनलाल शर्मा को अस्थिर करना चाहते हैं
इस दौरान नरेश मीणा ने बड़ा बयान देते हुए कि मुझे लगता है कि बीजेपी में वह लोग हैं, जिन्होंने पहले वसुंधरा राजे को बीजेपी में साइड लाइन करवाया और इसके बाद उन्होंने सोच समझकर भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनवाया। वह चाहते थे कि भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं, इसलिए सरकार नहीं संभाल पाएंगे। बाद में हाई कमान उन्हें हटाकर उनमें से किसी को मुख्यमंत्री बन सकती है। इधर, नरेश मीणा के इस बयान से बीजेपी में एक बार खलबली मच गई है। वहीं सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर क्या बात है कि सीएम भजनलाल को लेकर बार-बार इस तरह की बातें उठ रही है।
नरेश मीणा बोले, मुख्यमंत्री ने मेरी पूरी मदद
नरेश मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मेरे पिताजी को 30 मार्च को मुझे जेल से रिहा करने का वादा किया था, लेकिन बीजेपी का एक खेमा मुझे जेल से बाहर नहीं आने देना चाहता था। इस मामले की जब मुख्यमंत्री को जानकारी लगी, तो उन्होंने मेरी पूरी मदद की। उन्होंने राजकीय मुकदमे वापस लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेरी गिरफ्तारी के समय सीएम भजनलाल मेरे खिलाफ थे, लेकिन समझौता होने के बाद मुख्यमंत्री ने मेरी पूरी मदद की। यहां तक उनके आर्शीवाद की वजह से मेरे लोग मुझे से मिल पाते थे, वरना ऐसा संभव हो पाता क्या?
Naresh Meena : वसुंधरा राजे को जिन्होंने साइड लाइन करवाया, वही भजनलाल शर्मा को अस्थिर करना चाहते हैं, गहलोत के बाद क्या बोल गए नरेश मीणा
— Journalist Manish Bagdi (@Bagdi_manish67) July 17, 2025
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल जैसी न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live