नरेश मीणा बोले, मैं तो मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं, अब विधायक की जगह CM क्यों बनना चाहते?
अंता/जयपुर : राजस्थान में अंता विधानसभा उपचुनाव (Anta Vidhansabha) को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा जमकर चर्चा में है। अपने बेबाक बयानों के कारण नरेश मीणा (Naresh Meena) हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच उनका हैरान कर देने वाला बयान सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें उन्होंने कहा कि मैं तो दो दिन बाद मुख्यमंत्री (CM) बनना चाहता हूं, तो क्यों किसी क्षेत्र में सीमित रहूं। पूरे राजस्थान में घूमूंगा, तभी तो मैं मुख्यमंत्री बनूंगा। नरेश मीणा का यह बयान अब सोशल मीडिया की चर्चा में है।
यह भी पढ़ें : इस SDM का जोरदार इलाज करवाऊंगा, किरोड़ी लाल अब किस SDM पर भड़क गए?
नरेश मीणा बोले, मैं तो मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं
अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर नरेश मीणा कांग्रेस और बीजेपी के बीच जमकर ताल ठोक रहे हैं। उनकी तरफ से जी तोड़ मेहनत की जा रही है। इस बीच एक यूट्यूब चैनल से बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक पत्रकार के सवाल के जवाब में बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि मैं तो दो दिन बाद मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं, फिर मैं एक क्षेत्र तक क्यों सीमित रहूं, पूरे राजस्थान में जो लोग मेरे रहेंगे, पूरे राजस्थान में घूमूंगा, तभी तो मुख्यमंत्री बनूंगा। नरेश मीणा के इस बयान को लेकर अब काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, कई नेताओं ने नरेश मीणा को एक सीमित क्षेत्र मंे रहकर मेहनत करने की सलाह दी थी। इस सवाल पर नरेश मीणा ने यह प्रतिक्रिया दी, क्योंकि नरेश मीणा इससे पहले छबडा, देवली-उनियारा और अंता से चुनाव लड़ रहे है।
यह भी पढ़ें : अशोक चांदना बोले, नरेश मीणा को तो विधानसभा नहीं, अस्पताल भेजो, जानिए ऐसा क्यों कहा
अशोक चांदना ने भी नरेश मीणा को दी सलाह
इधर, हिंडोली के विधायक अशोक चांदना (Ashok Chandana) ने भी नरेश मीणा को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में कहा कि नरेश मीणा की ऊर्जा का मिस यूज किया जा रहा है, इसे चढ़ाकर बम बना दिया जाता है। उन्होंने कहा कि नरेश को 1-2 साल शांत बैठना चाहिए। लोगों से दुर्व्यवहार बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नरेश मीणा लोगों के चढ़ावे में आकर गलत ट्रैक पर जा रहा है। इसको सही लाइन पर आना होगा। चांदना ने नरेश मीणा को बीजेपी का टूल तक बता दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी इसी के माध्यम से कांग्रेस को नुकसान पहंुचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि नरेश दूसरों के चढ़ाने में आकर हर किसी को बुरा बोलता है। उन्होंने कहा कि मुझे तो डर है कि इस आदमी की हेल्थ खराब न हो जाए। इसलिए नरेश को एक-दो साल आराम करना चाहिए। उसके बाद यह जरूर कुछ बन सकता है।
अंता उपचुनाव, नरेश मीणा बयान, राजस्थान राजनीति, अशोक चांदना, निर्दलीय प्रत्याशी, मुख्यमंत्री नरेश मीणा, कांग्रेस बनाम बीजेपी, अंता विधानसभा चुनाव, वायरल वीडियो, नरेश मीणा चर्चा
यह भी पढ़ें : मोरपाल को जीताना चाहती है BJP, लेकिन BJP विधायक रामसहाय वर्मा ने नरेश मीणा को चुनाव की शुभकामनाएं दी!
जब तक पति नहीं मरा, तब तक पत्नी सिलबट्टे से फोड़ती रही सिर, रोंगटे खड़े कर देगी वारदात
