जयपुर: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जब भी बोलती है, तो उनके एक-एक शब्द में बड़े मायने होते है। इसके कारण राजे के बयानों की सियासी गलियारों में काफी चर्चा रहती है। हाल ही में इमरजेंसी को लेकर वसुंधरा राजे का एक बयान काफी सुर्खियों में हैं, जहां उन्होंने अपने विरोधियों को इशारों ही इशारों में करारा जवाब दे दिया। उन्होंने गरजते हुए हुए कहा कि कि ‘बीजेपी में ही मेरा घर-परिवार है, जब भी जाएगी, इस परिवार से ही मेरी अर्थी जाएगी।‘ दरअसल, वसुंधरा राजे यूपी के आगरा में आपातकाल के 50वें वर्ष पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी।
मेेरी अर्थी तो मेरे घर बीजेपी से ही जाएगी: राजे
देश में इमरजेंसी के 50वें वर्ष के मौके पर बीजेपी ने कांग्रेस को जमकर घेरा। इस बीच वसुंधरा राजे ने भी यूपी के आगरा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इमरजेंसी को लेकर कांग्रेस को जमकर निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी मेरा घर-परिवार है, इसलिए जब भी मेरी अर्थी उठेगी तो वह बीजेपी से उठेगी। वसुंधरा राजे के इस बयान के बाद कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जमकर तालियां बजाकर स्वागत किया। इधर, वसुंधरा राजे का यह बयान सियासी गलियारों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इसको लेकर चर्चा है कि इस बयान के जरिए राजे ने अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया है, जो बीजेपी में उनकी बगावत की चर्चाएं करते हैं।
मैं अपनी मां की बताई राह पर ही चलूंगी – राजे
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपनी मां राजमाता विजयराजे सिंधिया के ‘आपातकाल‘ में किए गए संघर्षो के संस्मरणों को सुनाया। उन्होंने कहा कि मेरी मां को इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी में संदेश भिजवाया कि हमारे साथ आ जाओ, वरना जेल जाओ, लेकिन मां ने गांधी को कहलवा दिया था कि वह उनसे ना तो डरती है, ना उनकी जेल से। इसके बाद मेरी मां को तिहाड़ जेल में भेज दिया गया, जहां उन्हें झुकाने के लिए खूब जुल्म किए गए। इस दौरान राजे ने गरजते हुए बोला कि ‘मैं उन्हीं राजमाता विजय राजे सिंधिया की बेटी हूं, इसलिए मैं उनकी बताई राह पर ही चलूंगी।‘
7
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live