अंडर गारमेंट्स में स्मार्ट वाॅच छिपाकर पहुंचा एग्जाम देने, फिर ऐसे पकड़ा मुन्ना भाई को
जयपुर : राजधानी जयपुर में शनिवार को आयोजित चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। इसमें पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया, जो अपने अंडरगारमेंट्स में स्मार्ट वॉच छुपा कर परीक्षा केंद्र पहुंचा था। वह स्मार्ट वाॅच के जरिए पेपर के आंसर निकालने का प्रयास कर रहा था। इस पर पुलिस ने आरोपी इंजीनियर रवि कुमार झाझड़िया को गिरफ्तार कर लिया। हैरानी की बात यह है कि आरोपी सभी प्रकार की जांच से बचता हुआ स्मार्ट वाॅच ले जाने में कामयाब रहा।
यह भी पढ़ें : जेल की 25 फीट ऊंची दीवार फांद दो खतरनाक कैदी फरार, CM को भी यही से मिल थी धमकी
अंडर गारमेंट्स में स्मार्टवॉच छुपा कर पहुंचा एग्जाम हाॅल
आरोपी रवि कुमार को पुलिस ने महावीर नगर के महात्मा गांधी राजकीय स्कूल में बनाए गए एग्जाम सेंटर से गिरफ्तार किया। आरोपी बीटेक ग्रेजुएट है। इस दौरान उसने तमाम सुरक्षा इंतजाम को चकमा देते हुए अपने अंडरगारमेंट्स के जरिए स्मार्ट वॉच को एग्जाम हॉल में ले गया। इस बीच एग्जाम शुरू होने के 15 मिनट बाद उसने छुपी स्मार्ट वॉच बाहर निकाल और उसने पेपर के फोटो खींचे। इस बीच एग्जामर को उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर शंका हो गई, जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने इस पूरी घटना से खुद को अनजान बताया।
यह भी पढ़ें : एसडीएम साहब फंस गए जाल में, 80 हजार की रिश्वत में यूं दबोच गए
स्मार्ट वॉच के जरिए आंसर निकालना चाहता था आरोपी
आरोपी रवि कुमार की प्लानिंग थी कि वह स्मार्ट वॉच के जरिए पेपर के सवालों को गूगल के जरिए ढूंढ कर सॉल्व कर सके। इसके लिए पेंट के नीचे उसने हाफ पेंट पहनी, जहां उसने स्मार्ट वॉच को छुपाया था, जब परीक्षक को उसकी गतिविधियों पर शंका हुई, तो उसने केंद्र अधीक्षक को बुलाया। इस दौरान आरोपी से पूछताछ की गई, तो वह घबरा गया। बाद में उसकी तलाशी ली तो पेंट के नीचे पहनी हुई हाफ पेंट में स्मार्ट वॉच मिली। आरोपी स्मार्ट वॉच के जरिए आंसर ढूंढने का प्रयास कर रहा था, लेकिन उसे इसका मौका नहीं मिला। इधर, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर स्मार्ट वॉच बरामद कर ली। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें : दोषी लोगों के मकानों पर बुलडोजर कार्रवाई हो, बवाल पर बोले पूर्व विधायक
जेल की 25 फीट ऊंची दीवार फांद दो खतरनाक कैदी फरार, CM को भी यही से मिल थी धमकी
