जयपुर: राजस्थान पुलिस अकादमी में 2 साल तक गच्चा देकर अपना रौब झाड़ने वाली फर्जी सब इंस्पेक्टर मोना बुगालिया को आखिर पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। उसने अपनी वर्दी का रौब दिखाकर लोगों को खूब धमकाया। यहीं नहीं उसने एडीजी स्तर के अधिकारियों से जान पहचान तक बना ली। शातिर अपराधी मोना इस तरह से पुलिस अकादमी में घुसकर ट्रेनिंग ले रही थी। जिससे किसी को उस पर जरा भी शक नहीं हुआ। बाद में इसका खुलासा हुआ, तो खुद पुलिस के बड़े अधिकारी भी चैंक गए। शातिर अपराधी मोना बुगालिया को जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने सीकर से दबिश देकर अरेस्ट किया है।
2 साल से फरार फर्जी एसआई मोना को यूं दबोचा पुलिस ने
पुलिस अकादमी में फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर शातिर मोना ने 2 साल तक जमकर रौब जमाया। वह बड़े शातिर तरीके से आरपीए में फैमेली क्वार्टर वाले गेट से एंट्री लेती थी, जहां से वह पकड़ी नहीं जा सके। इसका खुलासा होने के बाद वह 2 साल से फरार चल रही थी। इस दौरान पुलिस को शातिर अपराधी मोना केे सीकर में होने के इनपुट मिले, जहां मोना सीकर के एक किराए के मकान में कोचिंग छात्रा बनकर रह रही थी। इस पर शास्त्री नगर पुलिस ने एक टीम का गठन कर सीकर में मोना के किराए के मकान में दबिश दी, जहां उसे अरेस्ट कर लिया गया।
फर्जी सब इंस्पेक्टर मोना का ऐसे हुआ भंडाफोड़
मोना बुगालिया ने सब इंस्पेक्टर परीक्षा में हिस्सा लिया था, लेकिन वह इसमें असफल रही। इसके बाद उसने सोशल मीडिया के जरिए यह बात फैला दी कि उसका सब इंस्पेक्टर परीक्षा में चयन हो गया है। इधर, मोना सब इंस्पेक्टर के एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ी हुई थी। इस बीच वर्ष 2023 को उसने एक सहकर्मी एसआई को धमकी दे दी। इस पर सहकर्मी ने पुलिस अकादमी के अधिकारियों को मामले के शिकायत की। इसके बाद में जब आरपीए के अधिकारियों ने उसका रिकॉर्ड जांचा, तो पता चला कि वह फर्जी तरीके से आरपीए में प्रशिक्षण ले रही है। इसके बाद शास्त्री नगर पुलिस थाने में मोना के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया, तब से ही मोना वर्ष 2023 से फरार चल रही थी
खुद को आईबी की सब इंस्पेक्टर बताती थी मोना
मोना बुगालिया ने बड़े शातिक तरीके से खुद को सब इंसपेक्टर साबित करने पूरा प्लान तैयार किया। मोना को पता लगा कि आरपीए में कई बैच के सब इंस्पेक्टर ट्रेनिंग कर रहे थे। वो इस कंन्फयूजन का फायदा उठाने लग गई, क्योंकि आरपीए में आईबी के कैंडिडेट्स भी ट्रेनिंग करने आते थे। एक बार ट्रेनिंग कर रहे मोना से पूछा कि तुम कौनसे बैच से हो? तो मोना ने खुद को आईबी की कैंडिडेट बताया था। मोना आरपीए ट्रेनिंग सेंटर में अलग-अलग बैच के कैंडिडेट्स के ट्रेनिंग करने के कंन्फ्यूजन का फायदा उठाकर ट्रेनिंग करती रही थी।
एडीजी स्तर के अधिकारियों तक बना ली जान पहचान
शातिर मोना ने सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग के दौरान कई बड़े पुलिस अधिकारियों से अपनी जान पहचान बना ली। मोना एडीजी रैंक अधिकारियों के साथ टेनिस खेलती थी। यहीं नहीं पूर्व डीजीपी एमएल लाठर की बेटी की शादी में भी शामिल हुई। डीजी और एडीजी रैंक के अधिकारियों के समारोह में जाने से मोना की कई बड़े अधिकारियों से जान पहचान भी होने लग गई थी। इस दौरान मोना इन अधिकारियों के साथ फोटो खींचवाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करती थी, ताकि वह अपना रौब जमा सके।
72
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live