सचिन पायलट के समर्थक विधायक ने बताया, अब कौन बनेगा अगला CM?

सचिन पायलट के समर्थक विधायक ने बताया, अब कौन बनेगा अगला CM?
Spread the love

मनीष बागड़ी/रवि सैनी

जयपुर/टोंक : राजस्थान में कांग्रेस में अगली बार 2028 में कौन मुख्यमंत्री बनेगा? इसको लेकर लगातार बहस जारी है। कांग्रेस के नेताओं में सचिन पायलट (Sachin Pilot) और अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) के अगले मुख्यमंत्री को लेकर अलग-अलग दावे किए जाते हैं। इस बीच टोंक में बुधवार को पायलट के समर्थक विधायक अभिमन्यु पूनिया (Abhimanyu Poonia) ने फिर से इस बहस को छेड़ दिया हैं। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि यदि 2018 में सचिन पायलट मुख्यमंत्री होते, तो 2023 में भी कांग्रेस की सरकार बनती।

पायलट CM होते तो 2023 में भी हम आते

वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद से ही कांग्रेस में पायलट और गहलोत सीएम बने इसको लेकर खींचतान मची। लेकिन यह बहस अब तक छिड़ी हुई है। इसको लेकर आए दिन कांग्रेसी नेताओं के कई बयान सामने आते हैं। इधर, टोंक में विधायक पूनिया ने भी फिर से बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर 2018 में सचिन पायलट मुख्यमंत्री होते, तो राजस्थान के 2023 के चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी फिर से सत्ता में आती और भारी बहुमत के साथ सरकार बनाती। इस बीच पूनिया ने यह भी कह दिया कि प्रदेश में 2028 के चुनाव में कांग्रेस पायलट के नेतृत्व में चुनाव लड़कर 150 से अधिक सीटें हासिल करेगी।

प्रदेश का भविष्य सचिन पायलट में है

दरअसल, विधायक पूनिया बुधवार को जयपुर से कोटा जाते समय टोंक में रुके, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग सचिन पायलट को राजस्थान का भविष्य देखता है। उन्होंने कहा कि 2018 के चुनाव में कांग्रेस के सत्ता में आने के पीछे सचिन पायलट की बड़ी भूमिका रही। उनके प्रयास से विधानसभा चुनाव में नौजवानों को मौका मिला, एनएसयूआई के साथियों को कांग्रेस में आगे लाने का काम किया गया। इधर, पनिया के इस बयान के बाद कांग्रेस के सियासी गलियारों में फिर से नई बहस छिड़ गई है।

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!