MLA Kailash Meena : भजनलाल सरकार में बीजेपी विधायक ने डीएसपी के पकड़ लिए पैर! जानिए क्या रही वजह जो विधायक को करना पड़ा ऐसा

MLA Kailash Meena : भजनलाल सरकार में बीजेपी विधायक ने डीएसपी के पकड़ लिए पैर! जानिए क्या रही वजह जो विधायक को करना पड़ा ऐसा
Spread the love

बांसवाड़ा : राजस्थान के बांसवाड़ा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। जब गढ़ी विधानसभा के बीजेपी विधायक कैलाश मीणा ने डीएसपी के पैर पकड़ लिए और कार्रवाई करने की मांग करने लगे। दरअसल, भूमाफियाओं की मिली भगत से परेशान होकर बीजेपी के गढ़ी विधायक ने पुलिस थाने पहुंचकर धरना दिया। इस दौरान विधायक ने सुनवाई नहीं होने पर डीएसपी के पैर छू लिए। इसे देखकर डीएसपी भी हतप्रभ रह गए। इधर, विधायक का कहना है कि पुलिस जनता की नहीं, बल्कि दलालों की सुनती है। वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सरकार को जमकर घेरा।

विधायक की नहीं सुनी तो, उन्होंने डीएसपी के पैर पकड़ लिए

हैरान कर देने वाला यह मामला बांसवाड़ा जिले के गढ़ी विधानसभा क्षेत्र का है, जहां भूमाफियाओं का आतंक मचा हुआ है। भूमाफिया लोगों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। इसके विरोध में गढ़ी के विधायक कैलाश मीणा एक पीड़ित के पक्ष में धरना देकर बैठ गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद डीएसपी सुदर्शन पालीवाल के पैर पकड़ते हुए उनसे भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर डाली। यह नजारा देखकर डीएसपी सहित पुलिसकर्मी भी हतप्रभ रह गए।

विधायक ने थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप

इधर, विधायक कैलाश मीणा का आरोप है कि थाना प्रभारी और भू माफियाओं के बीच मिली भगत हैं। परतापुरा कस्बे में भूमाफियाओं ने एक पीड़ित की जमीन पर कब्जा कर लिया। इसमें पुलिस में रिपोर्ट देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही हैं। इसको लेकर वह खुद पुलिस थाने पहुंचे। विधायक का आरोप हैं कि पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है। इधर, मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी सुदर्शन पालीवाल मौके पर पहुंचे, जहां विधायक ने सीआई की शिकायत करते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए।

सत्ता दल के ऐसे विधायकों की लाचारी कभी नहीं देगी: डोटासरा

इधर, इस मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘भाजपा सरकार में नया सुशासन है, ना कि जनप्रतिनिधियों का सम्मान है। बेखौफ माफियाओं के आगे मिट गया कानून का नामो निशान। उन्होंने आगे लिखा कि सत्ताधारी विधायकों की ऐसी लाचारी पहले कभी नहीं देखी है, जब विधायक की सुनवाई नहीं हो रही है, तो आम आदमी की कौन सुनेगा? उन्होंने लिखा कि थाने में बैठकर गिड़गिड़ाते हुए यह बात कोई विपक्ष का नहीं, बल्कि सत्ताधारी दल भाजपा के गढ़ी विधायक कह रहे हैं। उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार और पुलिस स्टेशन के संरक्षण में बजरी और भू माफिया का राज चल रहा है। पूरे प्रदेश में माफियाओं का आतंक छाया हुआ है, लेकिन मुख्यमंत्री जी आंख मूंद कर बैठे हैं।

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल जैसी न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!