लोगों को विरोध प्रदर्शन के लिए विधायक ने बांटी चप्पलें, लोग लेकर हो गए रफू चक्कर

लोगों को विरोध प्रदर्शन के लिए विधायक ने बांटी चप्पलें, लोग लेकर हो गए रफू चक्कर
Spread the love

हनुमानगढ़ : राजस्थान के हनुमानगढ़ में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। इसको लेकर वहां के निर्दलीय विधायक गणेश राज बंसल ने एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान रंग बिरंगी चप्पले लेकर विधायक के समर्थक लोगों को विरोध प्रदर्शन ने बिजली विभाग के दफ्तर तक मार्च किया। इसको लेकर आयोजकों ने लोगों को चप्पले भी बांटी। इस बीच कुछ लोग बांटी गई चप्पलों को लेकर रफू चक्कर हो गए। यह घटना हनुमानगढ़ में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है।

बिजली कटौती से परेशान होकर चप्पलों के साथ निकाला मार्च

दरअसल, हनुमानगढ़ में 11 केवी लाइन में खराबी होने के कारण काफी समय से बिजली की अनियमित आपूर्ति हो रही है। इसके कारण वहां के लोगों में रोष व्याप्त हैं। इधर, निर्दलीय विधायक गणेश राज बंसल के नेतृत्व में समर्थकों ने बिजली विभाग के खिलाफ आनोखा का प्रदर्शन करते हुए चप्पल हाथ में लेकर विरोध मार्च निकाला। बताया जा रहा है कि जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पारीक और बिजली विभाग के सहायक अभियंता के बीच इस बात को लेकर फोन पर तीखी बहस भी हुई थी।

विधायक ने कहा, अगली बार चप्पल उनके सिर पर फेंकेंगे

इधर, बिजली कटौती के विरोध में निर्दलीय विधायक गणेश राज बंसल ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर आक्रोश प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह रैली बिजली विभाग की नाकामी के खिलाफ है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि विभाग ने जल्द इस समस्या का निराकरण नहीं किया, तो अगली बार अधिकारियों के सिर पर चप्पल फेंकी जाएगी। इससे पहले बिजली विभाग के दफ्तर के गेट पर प्रदर्शनकारी लोग पहुंचे, जहां मौजूद पुलिस ने उन्हें जाने से रोक दिया। इस पर नाराज लोगों ने चप्पलें जमीन पर फेंक दी।

चप्पलें लेकर लोग हुए रफू चक्कर

बिजली विभाग के इस अनोखे प्रदर्शन को लेकर शहर भर में काफी चर्चा रही। इस दौरान आयोजकों ने लोगों को प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए चप्पलें भी बांटी, लेकिन इस बीच कई लोग इन चप्पलों को लेकर गायब हो गए। बाद में जैसे ही प्रदर्शन समाप्त हुआ, तो बिजली विभाग के दफ्तर के सामने फेंकी गई चप्पलों को कुछ लोगों ने बोरियों में भर लिया और उन्हें उठाकर गायब हो गए। यह पूरी घटना अब हनुमानगढ़ में चर्चा का विषय बनी हुई है।

For More Updates: TwitterFacebook

 

Latest News:खड़े-खड़े गिरा श्रमिक और पल भर में हो गई मौत, हैरान कर देगा श्रमिक की मौत का यह वीडियो

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!