Kirodi Lal Meena : बीजेपी सांसद ने राजस्थान के सीएम की कुर्सी के लिए यह कह डाला, जो कार्यक्रम में मंत्री किरोड़ी लाल के लगे जयकारे, देखिए वीडियो

Kirodi Lal Meena : बीजेपी सांसद ने राजस्थान के सीएम की कुर्सी के लिए यह कह डाला, जो कार्यक्रम में मंत्री किरोड़ी लाल के लगे जयकारे, देखिए वीडियो
Spread the love

जयपुर : राजस्थान के सियासी गलियारों में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर एक बार फिर जमकर हलचल मच गई है। दरअसल, इस हलचल के पीछे दिल्ली के दक्षिणी सांसद रामवीर सिंह विधूड़ी का बड़ा बयान है। इसमें उन्होंने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की मौजूदगी में अपनी इच्छा जाहिर कर दी। इस इच्छा में उन्होंने कहा कि ‘बाबा एक बार इच्छा तो है कि राजस्थान की कुर्सी, जो बड़ी कुर्सी है, उस पर आप बैठे’। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बीजेपी सांसद की जब यह बात किरोड़ी लाल ने सुनी तो उन्होंने भी एक बार तो हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस दौरान कार्यक्रम में जमकर तालियां बजी।

बीजेपी सांसद ने कहा, आपको बड़ी कुर्सी पर देखने की इच्छा

दक्षिणी दिल्ली के बीजेपी सांसद बिधूड़ी के इस बयान से सियासत में एक नई बहस शुरू हो गई है। दरअसल, यह वीडियो दिल्ली के मसूदाबाद के नजफगढ़ द्वारका रोड में आयोजित आदिवासी शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक अनुसंधान संस्थान के वार्षिक समारोह का है, जहां मंच पर बैठे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में विधूड़ी ने यह बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने इशारों में राजस्थान के सीएम की कुर्सी को लेकर कहा कि ‘बाबा एक बार इच्छा है कि राजस्थान की जो बड़ी कुर्सी है, उस पर आप बैठे।’ यह सुनते ही समारोह में मौजूद लोगों ने भी जमकर तालियां बजाई। वहीं, किरोड़ी लाल ने भी उनका हाथ जोड़कर अभिवादन किया। साथ ही किरोड़ी लाल के समर्थकों ने जमकर नारे भी लगाएं।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में बीजेपी सांसद ने कही थी बात

इधर, भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी के किरोड़ी लाल को लेकर दिए गए बयान से अब जमकर हलचल मच गई है। सांसद बिधूड़ी ने समारोह के मंच से कहा कि मेरी उम्र 76 साल हो गई है, अब सबकी और मेरी भी यहीं इच्छा है। उस समय मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के साथ केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे। वह भी यह बात सुनकर मुस्कुरा उठे। इस दौरान समारोह में पश्चिमी दिल्ली संसद कमलजीत शेहरावत, मटियाला विधानसभा विधायक संदीप शेहरावत, नजफगढ़ विधायक श्रीमती नीलम कृष्ण पहलवान समेत गई बीजेपी के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!