जयपुर : कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पिछले दिनों प्रदेश में नकली खाद, बीज के खिलाफ कार्रवाई को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। इस बीच उनकी इस कार्रवाई को लेकर अब लोकगीत ट्रेंड होने लगे हैं। इस दौरान शुक्रवार को दौसा जिले के महुआ में एक कार्यक्रम में किरोड़ी की मौजूदगी में एक ग्रामीण ने नकली खाद बीज के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर एक लोकगीत के रूप में गाकर इसे प्रस्तुत किया। इस बीच वहां मंच पर मौजूद मंत्री किरोड़ी लाल भी एक बार तो इस पर झूमते हुए नजर आएं। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
‘नकली कंपनी करा दी सील किरोड़ी न’
दरअसल, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा शुक्रवार को दौसा जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास करने के बाद समारोह में किरोड़ीलाल मीणा मंच पर बैठे हुए थे। इस बीच वहां मौजूद एक व्यक्ति ने मंच से बीते दिनों किरोड़ी लाल की ओर से नकली खाद और बीज के खिलाफ की गई कार्रवाई को लोकगीत के रूप में वर्णन किया। इस दौरान इस गीत के बोल थे ‘नकली कंपनी सील करा दी किरोड़ी न’। इस बीच चंग की थाप पर इस गीत को सुनकर तो एक बार मंत्री किरोड़ी लाल भी झूमते दिखाई दिए। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भी इस गीत का झूमते हुए आनंद लिया।
‘बाबा‘ की नकली खाद, बीज के खिलाफ कार्रवाई रही थी सुर्खियों में
बता दें कि प्रदेश में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपनी कार्रवाई को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। इस बीच उन्होंने जयपुर, अजमेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, सिरोही, उदयपुर समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया, जहां नकली खाद, बीज और बायोगैस पेट्रोल पंप आदि पर कार्रवाई करते हुए बड़ा खुलासे किए। साथ संबधित लोगों के खिलाफ मामले भी दर्ज किए गए। इसके अलावा लापरवाही पाएं जाने पर कई अधिकारी भी सस्पेंड किए गए।
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, हर खबर न्यूज़ चैनल जैसी न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live