भैंस लौटाने की एवज में मिटाई जिस्म की भूख, SHO की घिनौनी करतूत
जयपुर : राजस्थान के धौलपुर में पुलिस की वर्दी में एक थाना प्रभारी का घिनौना चैहरा सामने आया। जहां, एक महिला ने बाडी के सदर थाना प्रभारी के खिलाफ अपने क्वार्टर में बुलाकर कई रेप करने का मामला दर्ज कराया है। आरोपी थाना प्रभारी ने महिला की चोरी हुई भैंस को लौटाने के एवज में उसे कई बार अपने क्वार्टर बुलाया और कई दिनों तक उसका रेप भी किया। इस मामले में पीड़िता ने जब धौलपुर के एसपी के समक्ष गुहार लगाई, तो मामला दर्ज किया गया। इस मामले में भरतपुर आईजी कैैलाश बिश्नोई ने आरोपी एसएचओ सस्पेंड कर दिया है।
भैंस लौटाने की एवज में मिटाई जिस्म की भूख
हैरान कर देने वाला यह मामला धौलपुर जिले के बाड़ी थाना क्षेत्र का है, जहां सदर थाना प्रभारी पर एक महिला ने कई बार रेप करने का बड़ा आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर धौलपुर एसपी विकास कुमार सांगवान के निर्देश पर थाना प्रभारी विनोद कुमार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि 1 साल पहले पीड़िता की भैंस चोरी हो गई थी, जहां आरोपी थाना प्रभारी ने भैंस को लौटाने की एवज में उसे कई बार सरकारी क्वार्टर बुलाया और वहां रेप किया। पीड़िता का आरोप है कि भैंस को तो पुलिस ने बरामद कर लिया, लेकिन चोर को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
भरतपुर आईजी ने एसएचओ को किया सस्पेंड
पीड़िता ने आरोप लगाया हैं कि उसे भैंस मिलने के बाद भी आरोपी थाना प्रभारी ने दबाव बनाया, बार-बार फोन कर अपनी क्वार्टर पर आने का दबाव बनाया जाता था। इससे परेशान होकर पीड़िता ने एसपी के समक्ष पेश होकर परिवाद दिया। इधर, यह मामला भरतपुर आईजी कैलाश बिश्नोई के पास पहुंचा। आईजी ने फोन पर बताया कि उन्होंने त्वरित एक्शन लेते हुए आरोपी थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच के आदेश भी दे दिए है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी थाना प्रभारी उसे जबरन क्वार्टर पर बुलाने के लिए भी धमकाता था। साथ में यह भी कहता था कि वह उसके पति को झूठे मुकदमे में फंसा देखा। इधर, एसपी के निर्देश पर मामले की जांच महिला थाना प्रभारी छवि फौजदार को सौंप गई है।
For More Updates: Twitter | Facebook
मध्यप्रदेश के दम्पति की बच्ची की मौत, तो SDM बने देवदूत, अब हो रही है तारीफ
