उफान के बीच गर्भवती को कैसे कराएं नदी पार? फिर लोगों ने लगाया गजब का जुगाड़

उफान के बीच गर्भवती को कैसे कराएं नदी पार? फिर लोगों ने लगाया गजब का जुगाड़
Spread the love

करौली : राजस्थान में मानसून का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है। इस बीच जहां देखो, वहां पानी का कहर लोगों को डरा रहा है। इस बीच राजस्थान के करौली जिले में हैरान कर देने वाली एक तस्वीर आई है, जो प्रशासन के इंतजामों की पोल खोल रही है। इस दौरान पुलिया ढह जाने के कारण एक गर्भवती महिला की जान पर बन आई। इसके बाद लोगों ने गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए उसे पानी के तेज बहाव में बड़ी कढ़ाई में बिठाकार नदी उस पार पहंुचाया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसको लेकर लोग प्रशासन को काफी कोस रहे हैं।

कालीसिल नदी के प्रवाह में बह गई पुलिया

हैरान कर देने वाला यह नजारा करौली जिले में देखने को मिला है, जहां कालीसिल नदी अपने प्रचंड प्रवाह में बह रही है। काली सील बांध ओवर फ्लो होकर लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। इस दौरान अडूदा भागीरथपुरा के समीप कालीसिल नदी के तेज प्रभाव के कारण पुलिया गई, जिसके कारण लोगों को नदी पार करने में जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। इस दौरान एक गर्भवती महिला, जिसे अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई, लेकिन पुलिया ढह जाने के कारण उसे नदी पार ले जाने के लिए परिजन परेशान हो गए।

बड़ी कढ़ाई पर बिठाकर महिला को कराया नदी पार

इस दौरान लोगों ने गर्भवती महिला को नदी पर पहुंचाने के लिए एक अनूठी तरकीब लगाई। लोगों ने गर्भवती महिला और एक अन्य महिला को बड़ी कढ़ाई में बिठाया। इसके बाद परिजन और गांव के कुछ युवक कढ़ाई को पकड़कर तैरते हुए नदी के उस पर पहुंचे, जहां महिला को सुरक्षित बाहर निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया गया। बता दें कि करौली जिले में बारिश का जमकर कहर देखने को मिल रहा है। इससे पहले भी इसी कालीसील नदी में एक बाइक चालक बह गया। इधर, बारिश के कहर के कारण करौली जिला मुख्यालय से कई गांवों से संपर्क टूट चुका है।

For More Updates: TwitterFacebook

कीचड़ में लथपथ हो गए किरोड़ी बाबा, फिर भी जोश नहीं हुआ कम

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!