राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, बस पलटकर कार पर गिरी फिर…

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, बस पलटकर कार पर गिरी फिर…
Spread the love

जयपुर: राजस्थान में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा देखने को मिला, जहां डीडवाना जिले में मौलासर कस्बे में एक बस और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस की टक्कर से कार बुरी तरह पिचक गई। यह हादसा इतना भयावह था कि इसे देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि बस में आगे की ओर बैठे हुए 19 लोग घायल हो गए।

कार की हालत देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए

रोंगटे खड़े करने वाला यह हादसा से शुक्रवार सुबह सामने आया, जहां मौलासर कस्बे की समीप मेगा हाईवे पर एक निजी बस और ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार बुरी तरह पिचक गई। वहीं उसमें सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। इसके अलावा इस हादसे में 19 लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया। बस कार को टक्कर मारने के बाद कार पर पलट गई थी, जिससे कार बुरी तरह पिचक गई।

ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार मौलासर कस्बे के बाईपास के समय यह भीषण हादसा ओवरटेक करने के कारण बताया जा रहा है। इस दौरान एक निजी बस कुचामन से डीडवाना की तरफ जा रही थी, तभी एक कार को ओवरटेक करने के प्रयास में दोनों वाहनों में जोरदार टकरा हो गई। इसके चलते बस कार पर पलट गई और कार बुरी तरह पिचक गई। इससे कार में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद मेगा हाईवे पर जाम लग गया, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया और हाईवे को सुचारू करवाया।

आधी रात बाद डकैतों का तांडव, परिवार को बंधक बनाकर सब लूटा

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!