कोटा : ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर (Heera lal Nagar) अपने अनोखे अंदाज में दिखे, जहां रात्रि कालीन चौपाल में नागर एक्शन में नजर आए। इस दौरान एक टीचर के स्कूल में समय पर नहीं आने की शिकायत पर उन्होंने टीचर को जमकर लताड़ लगाई। वहीं, एक छात्र को बुलाकर मंत्री हीरालाल नागर ने अपने नाम मोबाइल नंबर तक दिए और हाडोती में कहा तू म्हारे मोबाइल नम्बर ले लः खई भी बात हो म्हने फोन कर दिजे। इधर, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें मंत्री को एक छात्र को अपना मोबाइल नंबर देने का अंदाज लोगों काफी पसंद आ रहा है।
टीचर की क्लास लगाकर, स्टूडेंट को दिए मंत्री ने खुद के मोबाइल नंबर
दरअसल, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सांगोद विधानसभा के ईदलपुरा गांव में रात्रि चौपाल में जनसुनवाई कर रहे थे, जहां उनके सामने एक स्कूल छात्र के साथ बातचीत का यह वीडियो सामने आया है। इस दौरान एक छात्र ने मंत्री को टीचर के स्कूल में समय पर नहीं आने की शिकायत कर डाली। इसके बाद हीरालाल नागर ने उस टीचर को भरी चौपाल में जमकर लताड़ लगाई। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि इस बच्चे को कुछ कर मत देना। इस दौरान स्टूडेंट को बुलाकर उन्होंने अपने मोबाइल नंबर फोन में नोट करवाएं। साथ ही हाडोती भाषा में कहा कि तू म्हारे मोबाइल नम्बर ले लः खई भी बात हो म्हने फोन कर दिजे, अगर माडसाहब ना हो तो भी फोन कर दीजे।
स्कूल से चोरी कर रहा थी टीचर, मंत्री ने किया पाबंद
रात्रि चौपाल में ऊजा मंत्री हीरालाल के सामने शिकायत आई कि एक स्कूल का टीचर स्कूल से चोरी करता है। वह विद्यालय भवन का मलबा चुराकर अपने घर ले जा रहा है। आरोप है कि वह स्कूल छत की पट्टियां और पत्थरों को भी घर ले जा चुका है। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने उस टीचर को जमकर लताड़ लगाई। साथ ही टीचर को स्कूल से ले जाई गई सभी निर्माण सामग्री वापस लाने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि वह सामग्री वापस नहीं लाएगा तो उसके खिलाफ चोरी की एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। इसके अलावा स्कूल के सब टीचरों को समय से आने के लिए पाबंद किया, उन्हें चेतावनी दी है कि यदि टीचरों ने अपना हाल नहीं सुधारा, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर अपने अनोखे अंदाज में दिखे, हीरालाल नागर ने बच्चे को दिए मोबाइल नम्बर, 'खई भी बात हो म्हने फोन कर दिजे', देखिए Video pic.twitter.com/cQ2iqmExwJ
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live