Heavy Rain : शाबाश रियल हीरो! भयानक रात में भी 17 जिंदगियों को निकाला मौत के मुंह से, प्रचण्ड प्रवाह में हलक में अटक गई थी जान, जानिए पूरा मामला

Heavy Rain : शाबाश रियल हीरो! भयानक रात में भी 17 जिंदगियों को निकाला मौत के मुंह से, प्रचण्ड प्रवाह में हलक में अटक गई थी जान, जानिए पूरा मामला
Spread the love

मनीष बागड़ी/रवि सैनी

टोंक : राजस्थान में लगातार बारिश के कहर के बीच लोगों की जान सांसत में आ रही है। टोंक जिले में शुक्रवार देर रात तेज बारिश के कारण बनास नदी का बहाव अचानक तेज हो गया। इसके कारण टोड़ारायसिंह क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्राॅली में सवार 17 जने बनास के पानी के तेज प्रवाह के कारण फंस गए। अचानक बढ़ता हुआ पानी देखकर ट्रैक्टर में सवार लोगों की जान हलक में अटक गई। इस बीच ट्रैक्टर ट्राॅली में सवार सभी लोग एक ऊंचे हिस्से पर चढ़ गए, जहां मदद के लिए गुहार लगाने लगे। यह लोग करीब 4 घंटे तक बनास के तेज प्रवाह के बीच फंसे रहे। बाद में एसडीआरएफ की टीम ने रात डेढ़ बजे पहुंच कर टापू पर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला।

4 घंटे तक लोगों की अटक गई जान

हैरान कर देना वाला यह मामला टोंक केे टोड़ारायसिंह क्षेत्र है, जहां बीते देर रात जरेली गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद ट्रैक्टर ट्राॅली में सवार 17 लोग अपने गांव लौट रहे थे। इस बीच बनास नदी में रपट पर अचानक पानी बढ़ गया। पानी ने ट्रैक्टर ट्राॅली को चारों तरफ से घेर लिया। पानी को तेजी से बढ़ता हुआ देखकर 17 लोग बुरी तरह घबरा गए। इस दौरान लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

लोगों ने नदी के बीच ऊंची जगह पर चढ़कर बचाई जान

गोलेडा रपट पर अचानक बनास नदी का पानी तेजी से बढ़ने लगा। इस बीच वहां से गुजर रही ट्रैक्टर ट्राॅली फंस गई। इस दौरान ग्रामीणों ने सूझबूझ का सहारा लेते हुए ट्रैक्टर से कूद कर एक टीले नुमा जगह पर चढ़ गए। वहां भी चारों तरफ बनास नदी का पानी घेरे हुआ था। इसके कारण ग्रामीण उस टीले पर फंस गए। इस मामले की सूचना पर टोड़ारायसिंह पुलिस मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी।

एक घंटे की मशक्कत के बाद लोगों को बचाया

इस दौरान लोगों के बनास नदी में एक टीले पर फंसे होने की सूचना पर एसडीएम ने तत्काल एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची और 1 घंटे की मशक्कत के बाद देर रात अढ़ाई बजे जाकर सभी फंसे हुए 17 लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान टीम में एसडीआरएएफ के कमांडर राजेंद्र कुमार गुर्जर हरिराम जाट समेत 16 सदस्य दल शामिल थे। इधर, बनास नदी से बाहर निकलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!