जयपुर: राजस्थान में सोमवार से मानसून के सक्रिय होने के साथ अब बारिश का कहर बढ़ेगा। इसको लेकर मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार प्रदेश में कई हिस्सों में अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर प्रदेश के 9 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इधर, रविवार को भी अजमेर और जोधपुर संभागों में बारिश का व्यापक असर देखने को मिला। इस दौरान कई स्थानों पर भारी मात्रा मेेें पानी का जमाव देखने को मिला। वहीं सड़कों पर कारे और बाइकें पानी में बहती हुई नजर आई। इस दौरान बूंदी, टोंक और अजमेर समेत कई स्थानों पर सड़कों पर मानों दरिया ही बन गई।
प्रदेश के 9 जिलों में रेड अलर्ट, हो सकती है अत्यंत भारी बारिश
राजस्थान में रविवार को भी प्रदेश में मानसून का व्यापक असर देखने को मिला। इस दौरान झालावाड़ में 115 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो राज्य में सबसे अधिक थी। यह बारिश झालावाड़ जिले के मनोहर थाना में हुई। इधर, मौसम विभाग के अनुसार 9 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इनमें बांरा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सिरोही और पाली जिले शामिल है,
जहां अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह अजमेर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, टोंक, उदयपुर, जालौर, जोधपुर और नागौर में अति भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी है। इसी तरह जयपुर, सवाई माधोपुर, बाड़मेर भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जैसलमेर, दौसा, झुंझूनूं, करौली, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिले में तेज बारिश का अलर्ट है।
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल जैसी न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live