राजसमंद: राजस्थान के राजसमंद जिले में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश का जमकर कहर देखने को मिला। इस दौरान केलवाड़ा इलाके में एक स्कूल वैन पानी के तेज बहाव में फंस गई। जिसके कारण वेन में सवार 3 बच्चों की जान आफत में आ गई। इसका एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर एक बार तो आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस दौरान बच्चें वेन से बाहर निकल कर पेड़ पर चढ़कर मदद मांगते भी दिखाई दिए। इस बीच रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला, जहां तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं वैन में तीन स्कूल स्टाफ के भी मेंबर भी मौजूद थे, उन्हें भी बाहर निकाल लिया गया।
पानी के सैलाब में फंस गई स्कूली वैन
रोंगटे खड़े कर देने वाली यह केलवाड़ा इलाके से सामने आई है। जब स्कूल वैन बच्चों को वापस अपने घर छोड़ने जा रही थी। इस बीच वैन में तीन बच्चे और एक ड्राइवर समेत स्टाफ के दो अन्य मेंबर भी मौजूद थे। बता दें कि राजसमंद में शुक्रवार सुबह से ही बारिश का तेज कहर बरप रहा था। इस बीच अचानक उमड़े पानी के सैलाब में वैन फंस गई और पेड़ में जाकर अटक गई। वह तो गनीमत रही की वैन पेड़ में फंस गई, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान वैन में मौजूद बच्चों और स्टाफ मेंबर्स की जान हलक में फंस गई।
बच्चे पेड़ पर चढ़कर करने लगी मदद की गुहार
इस दौरान पानी का इतना प्रचंड वेग था कि वैन असंतुलित होकर पेड़ों में जाकर फंस गई। इस बीच वैन में मौजूद बच्चों और स्कूल के स्टाफ मेंबर्स में खलबली मच गई। पानी के बढ़ते तेज प्रवाह को देखकर बच्चे बुरी तरह घबरा गए। इस दौरान वैन में मौजूद एक बच्चा वैन से निकल कर पेड़ पर चढ़ गया और मदद की गुहार लगाने लगा। वहां आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। लोगों ने तत्काल रेस्क्यू टीम को मामले की सूचना दी। इस पर रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर मोर्चा संभाला।
काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने निकाला बच्चों को
सूचना पर मिलते ही एनडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। इस बीच वहां से गुजर रहे पानी का बहाव इतना प्रचंड था कि रेस्क्यू टीम को भी बचाव कार्य के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने एक-एक करके तीनों बच्चों और अन्य तीन लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद वैन में फंसे बच्चों और लोगों ने राहत की सांस ली।
Heavy Rain : पानी के प्रचंड प्रवाह में मासूम बच्चों की जान फंसी हलक में, वीडियो देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे, फिर जो हुआ…#Rajsamandpic.twitter.com/BuJ0tLaUQM
— Journalist Manish Bagdi (@Bagdi_manish67) July 18, 2025
115
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live