टोंक (रवि सैनी) : राजस्थान में तेज बारिश का कहर लगातार बरप रहा है। लोगों के लिए मूसलधार बारिश आफत बन गई है। इस बीच टोंक जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। इसमें दो लाइन मेन ने अपने अदम्य साहस से लोगों को दिल जीत लिया। उन्होंने अपनी जान जोखिम में डाल दी। इस दौरान बिजली के फाल्ट को ढूंढने के लिए एक लाइनमैन और प्राइवेट कर्मचारी ने 150 मी दूरी तक पानी मेें ट्यूब के सहारे सफर तय किया, जहां 15 फीट गहरा पानी था। इसके बाद पानी के बीचो-बीच पोल पर चढ़कर फाल्ट को ठीक किया, तब जाकर नासिरदा उपतहसील क्षेत्र के सात ग्राम पंचायतों की बिजली आपूर्ति सुचारू हो पाई। इसको वीडियो देखकर एक बार तो आप भी हैरान हो जाएंगे।
जान जोखिम में डालकर निकाला बिजली का फाल्ट
दोनों कर्मचारियों के इस साहसिक कारनामे को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लोग सेल्यूट करते हुए तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, नासिरदा पंचायत क्षेत्र में 30 घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रही। जिसके कारण लोग बुरी तरह परेशान रहे। इसके बाद बीजवाड़ बिजली फीडर के लाइनमेन परमानंद व ठेकेदार के कर्मचारी जितेंद्र शर्मा ने इसे ठीक करने का काम शुरू किया। इस दौरान दोनों कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर ट्यूब के सहारे करीब 150 मीटर तक पानी में गए, जहां पानी की गहराई 15 फीट के करीब थी। इस दौरान ट्यूब के सारे कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने 33 केवी बिजली लाइन पर फाल्ट ढूंढा।
पानी के बीचों -बीच बिजली के पोल पर चढ़कर किया ठीक
इस दौरान दोनों कर्मचारियों ने दाबडदुंबा गांव के पास पानी के बीचो-बीच लगे बिजली के पोल में इस फाल्ट को ढूंढ निकाला। इसके बाद कर्मचारीे पानी के बीच लगे इस पोल पर चढ़े, जहां उन्होंने इंसुलेटर को चेंज कर फाल्ट को ठीक किया। इसके बाद जाकर नासिरदा क्षेत्र की 7 ग्राम पंचायतों के लोगों को राहत मिली। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दोनों कर्मचारियों के इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर दोनों कर्मचारियों की जमकर तारीफ हो रही है।
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live