हनुमान बेनीवाल ने कहा, हमने ने ही भजनलाल को सीएम बनाया! नही तो…., हाडोती से तो डकैत जीतते है?
अंता/जयपुर : राजस्थान में अंता विधानसभा (Anta Vidhan Sabha) उपचुनाव को लेकर जमकर सियासी रण छिड़ा हुआ है। आरएलपी के प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hauman Beniwal) ने अंता विधानसभा के मांगरोल में नरेश मीणा (Naresh Meena) के पक्ष में बड़ी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस सभा में हनुमान बेनीवाल सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को लेकर जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि उनकी वजह से भजनलाल शर्मा राजस्थान के सीएम बने हैं, अगर उनका योगदान नहीं होता तो शायद भजनलाल सीएम की कुर्सी तक नहीं पहुंचते। उन्होंने कहा कि हाडौती से से डकैत चुनाव जीतकर जाते है। इधर, बेनीवाल की सभा के बाद अब अंता चुनाव को लेकर सियासी पारा जमकर गरर्मा गया है।
यह भी पढ़ें : नरेश मीणा बोले, मैं तो मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं, अब विधायक की जगह CM क्यों बनना चाहते?
मेरी वजह से सीएम बने भजन लाल शर्मा, नहीं तो…..
इससे पहले सांसद हनुमान बेनीवाल हेलीकॉप्टर से मांगरोल पहुंचे, जहां नरेश मीणा के पक्ष में रोड शो किया। इस दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा और आप पार्टी के संजय सिंह ने भी हिस्सा लिया। इसके बाद हनुमान बेनीवाल ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज को समझना चाहिए कि भजन लाल को मुख्यमंत्री बनाने में मेरा भी योगदान है। हमने ही मैडम का जादू खत्म किया, हम लोग नहीं होते, तो वसुंधरा नहीं जाती और भजनलाल शर्मा सीएम नहीं बनते। वसुंधरा राजे के जाने के बाद ही भजनलाल अवतरित हुए। उन्होंने वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां के लोगों ने उन्हें लगातार जिताया है, लेकिन न तो यहां सड़क है, ना कुछ।
यह भी पढ़ें : मोरपाल को जीताना चाहती है BJP, लेकिन BJP विधायक रामसहाय वर्मा ने नरेश मीणा को चुनाव की शुभकामनाएं दी!
हनुमान बेनीवाल बोले, अंता से अंत कर दो बीजेपी और कांग्रेस का
इस दौरान हनुमान बेनीवाल कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियों ने राजस्थान को लूटने का काम किया है। उन्होंने युवाओं से कहा कि कहा कि अंता विधानसभा से अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों का अंत कर दो। नरेश मीणा जैसे मजबूत नेता का साथ दो। हनुमान बेनीवाल बोले कि शेखावटी से राजेंद्र सिंह गुढ़ा, हाडौती से नरेश मीणा को मजबूत कर दो, ताकि कांग्रेस, और बीजेपी दोनों ही पार्टी का खत्म कर दे।
यह भी पढ़ें : बच्चे की मोबाइल गेम की यह कैसी दिवानगी, परिजनों ने टोका तो मौत को गले लगा लिया
हाडोती से तो डकैत जीतकर जाते है चुनाव में
इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने हाडोती क्षेत्र के कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी के नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियां चोर चोर मौसेरा भाई है। उन्होंने प्रताप सिंह सिंघवी और शांति धारीवाल पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने 90 बी के नाम पर राजस्थान में जमकर लूट मचाई है। उन्होंने कहा कि मुझे तो लगता है कि कि राजस्थान की दूसरी जगह से तो चोर जीत कर जाते हैं, लेकिन हाडोती की सीटों से कांग्रेस और भाजपा दोनों के डकैत जीत कर जाते हैं। जो पूरे प्रदेश में जनता पर डाका डालते हैं।
हनुमान बेनीवाल बयान, अंता उपचुनाव, नरेश मीणा, मांगरोल जनसभा, हाडौती राजनीति, भजनलाल शर्मा सीएम, वसुंधरा राजे, राजेंद्र सिंह गुढ़ा, संजय सिंह, RLP Rajasthan, Anta By Election 2025, Hanuman Beniwal Speech, BJP vs Congress Rajasthan, Hanuman Beniwal Naresh Meena Rally, हाडौती डकैत बयान
यह भी पढ़ें : अशोक चांदना बोले, नरेश मीणा को तो विधानसभा नहीं, अस्पताल भेजो, जानिए ऐसा क्यों कहा
नवजात बच्चे को दो घंटे बाद मार दिया उसकी मां ने, फिर कहा मुझसे गलती हो गई, हैरान कर देगी खबर
