Hanuman Beniwal : ‘पाकिस्तान तो अब भारत की पत्नी हो गया है, उसे विदा कर लाओ,” अब यह क्या बोल गए हनुमान बेनीवाल, व्याख्या सुनकर छूटेंगे हंसी के फव्वारे, देखिए वीडियो
जयपुर: राजस्थान के फायर ब्रांड नेता और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल अपने बेबाक और चटकारे दार बयानों से काफी सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच लोकसभा में सोमवार को सांसद बेनीवाल ने सांसदों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें बेनीवाल ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चुटकी ली, उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान तो भारत की पत्नी हो गया। अब तो सब कुछ हो गया, विदाई बाकी रही, वह भी विदा कर लाओ।‘ इस दौरान बेनीवाल ने बाकायदा पाकिस्तान भारत की कैसी पत्नी बना, इसके पीछे का मजेदार लाॅजिक बताते हुए व्याख्या भी डाली। इधर, इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स चटकारे लेकर शेयर भी कर रहे हैं।
पाकिस्तान तो भारत की पत्नी हो गई : बेनीवाल, जानिए लाॅजिक
सांसद हनुमान बेनीवाल अपने अजीबोगरीब चटकारे दार बयानों के कारण काफी फेमस हैं। लोकसभा में सोमवार का उनके एक बयान पर सांसदों ने जमकर ठहाके लगाए। इस बयान में बेनीवाल कह रहे हैं कि ‘हिंदू धर्म में सिंदूर को महिलाएं अपना पति का प्रतीक समझती है, अब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की मांग भर दी, तो इस हिसाब से पाकिस्तान तो भारत की पत्नी हो गया, अब सब कुछ हो गया है, विदा ही करना बाकी रहा, इसलिए वह भी विदा कर लाओ।‘ इस दौरान सदन में मौजूद सांसद हनुमान बेनीवाल के बोलने के अंदाज पर अपनी हंसी नही रोक पाएं।
बेनीवाल को बोलने से रोका, तो पीठासीन अधिकारी पर कसा तंज
दरअसल, लोकसभा में सोमवार को सांसद हनुमान बेनीवाल बोल रहे थे। इस दौरान समय अधिक होने पर लोकसभा मेें उस समय सदन की कुर्सी पर बैठे पीठासीन अधिकारी दिलीप सैंकिया ने उन्हें बैठने के लिए कहा, तो बेनीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि ‘ऐसे क्या करते हो साहब… आपने तो आधा घंटा भाषण दे दिया और हमें बोलने से रोकते हो, बेनीवाल ने जिस अंदाज से सदन के पीठासीन अधिकारी पर यह तंज कसा। उसको सुनकर सदन में मौजूद सांसदों ने भी जमकर ठहाके लगाया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
— Journalist Manish Bagdi (@Bagdi_manish67) July 29, 2025
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live