जयपुर: राजस्थान के फायर ब्रांड नेता नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल अपने विवादित बयानों के कारण काफी सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच उनका एक विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रहे हैं कि ‘जो मेरे लिए जेल जाएगा, उन सभी को मैं कामयाब कर दूंगा।‘ उन्होंने आगे कहा कि मै उन्हें जेल में लंबे समय तक भी नहीं रहने दूंगा। उनका मुकदमा भी में ही लडूंगा। इधर, बेनीवाल के इस वीडियो के वायरल होने के बाद सियासत में काफी चर्चा हो रही है।
2 घंटे थाने में रह जाओगे तो कौन सी तुम्हारी मेहंदी उतर जाएगी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सांसद बेनीवाल का यह विवादित बयान का वीडियो सियासत में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में बेनीवाल दबंग अंदाज में किसी कार्यक्रम में बोलते नजर आ रहे हैं कि ‘अब डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस वाले गुंडागर्दी कर तो लोकतंत्र में जवाब देना सीखो। बेनीवाल ने कहा कि तुम्हारे पीछे मैं खड़ा हूं, ना डरना है ना दबना है। घंटे दो घंटे थाने में रह भी जाओगे, तो क्या फर्क पड़ जाएगा? कौन सी तुम्हारी मेहंदी उतर जाएगी?
मेरे लिए कोई जेल जाएगा, तो मैं उसे कामयाब कर दूंगा
इस वीडियो में बेनीवाल दबंग अंदाज में आगेे कहते हुए नजर आए कि जो भी मेरे लिए जेल जाएगा, उसे मैं कामयाब कर दूंगा। मैं उन्हें लंबे समय तक जेल में नहीं रहने दूंगा और केस मुकदमा भी मैं ही लडूंगा। बेनीवाल आगे बोलते हैं कि थाने में रहोगे, तो होशियार हो जाओगे। जेल जाओगे, तो नेता बन जाओगे। इंदिरा गांधी के साथ जो जो जेल गए, वह एमपी एमएलए बन गए, इसलिए तुम्हें भी डरने की कोई जरूरत नहीं है।
बेनीवाल ने चुटकी ली, अब तो जेल में खाना भी अच्छा मिलता है
इस दौरान बेनीवाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि चिंता मत करना बाहर खाली बैठे हो, बाहर भी खाना मिलता है। जेल में भी खाना मिलेगा, बाहर मिलावट वाला खाना है और जेल के अंदर खाना ठीक है। जेल के अंदर का खाना आजकल हमने सुधार करवाया है। वहां तुम एक्सरसाइज भी कर सकते हो और ध्यान योग भी कर सकते हो। बाहर मोटरसाइकिल लेकर घूमते रहते हो और रील देखते रहते हो। इसलिए अगर जेल जाना पड़े, तो उसे भी पीछे नहीं हटाना।
मेरे लिए कोई जेल जाएगा, तो मैं उसे कामयाब कर दूंगा, सांसद हनुमान बेनीवाल ने अनूठा ऑफर देकर गिनाएं पांच फायदे, सुनकर दंग रह जाएगे pic.twitter.com/YLd7Il2ZlJ
— Journalist Manish Bagdi (@Bagdi_manish67) July 16, 2025
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, हर खबर न्यूज़ चैनल जैसी न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live