दोषी लोगों के मकानों पर बुलडोजर कार्रवाई हो, बवाल पर बोले पूर्व विधायक

दोषी लोगों के मकानों पर बुलडोजर कार्रवाई हो, बवाल पर बोले पूर्व विधायक
Spread the love

टोंक (रवि सैनी) : राजस्थान के टोंक में बीती रात सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुए बवाल का मामला गरमाता जा रहा है। एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा माली समाज के कारखाने में तोड़फोड़ करने के मुद्दे पर पूर्व विधायक अजीत मेहता ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने यहां तक प्रशासन से कारखाने में तोड़फोड़ करने वाले लोगों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की मांग उठा डाली है। उन्होंने कहा कि समुदाय विशेष के लोगों ने गरीब माली समाज के कारखाने में तोड़फोड़ कर उन्हें लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : टोंक में बीती रात अचानक क्यों मच गया बवाल, पुलिस के भी फूले हाथ पैर

ऐसे लोगों केे घरों पर बुलडोजर कार्रवाई की जाए : पूर्व विधायक

बीती रात हए बवाल के बाद पूर्व विधायक अजीत मेहता घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने कारखाने का जायजा लिया। इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कल जो घटना हुई है, वह निंदनीय है और टोंक का माहौल खराब करने वाली है। उन्होंने कहा कि समुदाय विशेष के लोगों ने माली समाज के एक कारखाने में जमकर तोड़फोड़ की है, जबकि यह लोगं ने बैंक से लोन लेकर कारखाना चला रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई करने की मांग भी उठा डाली है।

यह भी पढ़ें : जेल की 25 फीट ऊंची दीवार फांद दो खतरनाक कैदी फरार, CM को भी यही से मिल थी धमकी

ऐसी सजा मिलेगी जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी

बीती रात हुए इस घटनाक्रम को लेकर पूर्व विधायक अजीत मेहता काफी नाराज नजर आए। उन्होंने पीड़ित पक्ष को आश्वासन देते हुए कहा कि जिन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया हैं। उनको ऐसी सजा दी जाएगी। जिनकी उन्होंने कल्पना नहीं की होगी। उन्होंने कहा कि सरकार हमारी है और निश्चित रूप से ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। वह पीड़ित परिवार के साथ आधी रात में भी तैयार। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उन लोगों से इस नुकसान की भरपाई की जाए। साथ ही ऐसे लोगों के घरों और अतिक्रमणों पर बुलडोजर कार्रवाई भी की जाए।

यह भी पढ़ें : एसडीएम साहब फंस गए जाल में, 80 हजार की रिश्वत में यूं दबोच गए

पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कराया मामला दर्ज

टोंक में सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हुए बवाल के चलते एक समुदाय विशेष के लोगों ने माली समाज के एक कारखाने पर हमला कर दिया। इसको लेकर पीड़ित राजू माली ने कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। इसमें आरोप लगाया कि करीब 100-125 लोग एक राय होकर उसके कारखाने में घुसे, जहां उन्होंने उसकी स्पलेंडर बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा मशीनों में तोड़फोड़ की। यहीं नहीं वहां से कपड़ा भी चुरा कर ले गए। उनका परिवार और कर्मचारी इस घटना से काफी भयभीत है। पीड़ित ने बताया कि इस घटना में उसे लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें : साहब जी! मेरो ब्याह करवा दो, अनोखी अर्जी सुनकर हंस जाओगे आप भी

सोशल मीडिया पोस्ट के कारण हुआ था बवाल

बता दें कि टोंक के बहीर क्षेत्र में बीती रात एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण समाज विशेष के लोगों में आक्रोश फैल गया। इसको लेकर समाज के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। आक्रोशित लोग सोशल मीडिया पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। बाद में आक्रोशित भीड़ संबंधित व्यक्ति के कारखाने की तरफ चली गई, जहां उन्होंने तोड़फोड़ की। कसीदा निकालने के एक कारखाने में भीड़ ने मोटरसाइकिल को तोड़ दिया। इधर, आक्रोशित भीड़ को देखकर कारखाना संचालक को जान बचाकर भागना पड़ा।

यह भी पढ़ें : महज 10 साल के बच्चे की मौत बनी रहस्य! जिसने भी कारण सुना चौक गया

एसडीएम साहब फंस गए जाल में, 80 हजार की रिश्वत में यूं दबोच गए

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!