बकवास मत करो, मेरी बात शांति से सुनो, भरे लोगों में हनुमान बेनीवाल ने लताड़ा

बकवास मत करो, मेरी बात शांति से सुनो, भरे लोगों में हनुमान बेनीवाल ने लताड़ा
Spread the love

अजमेर : सांसद हनुमान बेनीवाल अपने तीखे और तेज तर्रार तेवरों के कारण जाने जाते है। इस बीच नागौर में तेजाजी महाराज के मेले में हनुमान बेनीवाल का गुस्सा मौजूद लोगों पर टूट पड़ा। उन्होंने अपने ही जाट समाज के युवाओं और लोगों को जमकर खरी-खरी सुना दी। उन्होंने कहा कि तुम्हारी इन्हीं हरकतों के कारण कोई तुम्हें सीरियस नहीं लेता है। समाज के लोगों को लताड़ने वाला यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, समारोह में मौजूद लोग काफी शोर मचा रहे थे, जबकि उस समय बेनीवाल लोगों को संबोधित कर रहे थे।

मैं तुम्हारे लिए लड़ रहा हूं, इसलिए तुम्हारी वैल्यू है

दरअसल, सांसद हनुमान बेनीवाल अजमेर के सुरसरा में तेजा दशमी के मौके पर मेले में हिस्सा लेने गए, जहां उन्होंने समारोह को संबोधित किया। इस बीच जब बेनीवाल मंच पर बोल रहे थे, तब सामने की तरफ मौजूद लोग जमकर शोर मचा रहे थे। इससे नाराज होकर बेनीवाल उखड़ गए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि मैं तुम्हारे लिए लड़ रहा हूं, इसलिए तुम्हारी वैल्यू है। जिस दिन लड़ना बंद कर दूंगा। तुम्हारी कोई नहीं सुनेगा। उन्होंने आगे कहा कि तुम्हारी इन्हीं हरकतों के कारण तुम्हें कोई सीरियस नहीं लेता है, इसलिए बकवास मत करो और मेरी बात शांति से सुनो।

समाज के युवा नशे में लिप्त है, कैसे लोगों को जगाएंगे

भीड़ के शोर से नाराज हनुमान बेनीवाल समाज के युवाओं पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि जाट समाज के अधिकतर लोग डरे हुए हैं, मरे हुए हैं, इन लोगों को जगाने का काम केवल समाज के युवा कर सकते है, लेकिन यहां तो युवा नशे में पड़े रहते हैं, कोई स्मेक पीता हैं, कोई एमडी पीता हैं। तेज गाड़ियां चलकर दूसरों पर चढ़ा देता हैं। इसलिए समझदार बनो, क्योंकि तुम्हें सरकार भी सीरियस नहीं ले रही है, ऐसे में कौन समाज को जगाएगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तुम्हारे नेताओं के हाल देखे हैं, धनखड़ साहब को हटा दिया गया, लेकिन किसी भी ने नहीं बोला कि आखिर उन्हें क्यों हटाया गया?

मदरसा टीचर की अश्लील हरकतों का वीडियो वायरल, देखिएं शर्मनाक हरकत का वीडियो

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!