धौलपुर पुलिस ने ADG रैंक के अधिकारी को पकड़ा! कार्रवाई में पुलिस भी हैरान
धौलपुर (दीपू वर्मा): राजस्थान के धौलपुर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान पुलिस ने पश्चिम बंगाल रैंक के एक फर्जी एडीजी को नीली बत्ती की गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी में सवार आरोपी एडीजी रैंक की वर्दी पहनकर नीली बत्ती लगाकर धौंस जमाता हुआ घूम रहा था। जब धौलपुर की पुलिस ने नाकाबंदी में नीली बत्ती लगी गाड़ी देखकर उसकी तलाशी ली, तो सारा खेल समझ आया। इसे देखकर एक बार तो पुलिस भी हैरान रह गई।

फर्जी एडीजी साहब की फिसल गई जबान, तो खुल गया राज
धौलपुर के सीओ सिटी मुनेश कुमार ने बताया कि पुलिस नाकाबंदी के दौरान वाहनों की तलाशी ले रही थी। इस बीच एक नीली बत्ती की गाड़ी दिखाई दी। इस पर पुलिस ने रोक कर पूछताछ की, तो उस गाड़ी में एक एडीजी रैंक की वर्दी पहने हुए शख्स बैठा हुआ था, जिसनेे खुद को नेशनल सिक्योरिटी फोर्स का अधिकारी बताया, लेकिन पुलिस को उसकी चाल ढाल से शंका हो गई। इसके बाद पुलिस ने उसे सख्ती से पूछताछ की, तो उसकी जुबान फिसल गई। फिर पुलिस ने उससे सारा राज बाहर निकलवा लिया।

रौब झाड़ने और टोल टैक्स से बचने के लिए अपनाई तरकीब
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी पश्चिम बंगाल के हुगली के 11 सूर्य घाट लैब बूंदी बासनी पड़ा चंदन नगर निवासी सुप्रीयो मुखर्जी के रूप में हुई। उसके पास दो अलग-अलग फर्जी आईडी कार्ड मिले। इसके जरिए आरोपी खुद का रौब जमाने, टोल टैक्स और नाकाबंदी से बचने के लिए वर्दी पहनता था।
उसकी गाड़ी की तलाशी में एक एयर पिस्टल, एक एयर रिवाल्वर, दो एयर राइफल, 138 एयर कारतूस, दो मोबाइल, दो लैपटॉप, एक टैबलेट और चार अलग-अलग फोटो में आईडी कार्ड मिले। इसके अलावा आरोपी ने अपनी पश्चिमी बंगाल नंबर की अर्टिगा कार की नंबर प्लेट पर तीन स्टार भी लगे हुए थे। पुलिस ने आरोपी और गाड़ी को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
For More Updates: Twitter | Facebook
वैष्णो देवी लैंडस्लाइड में राजस्थान के 4 युवकों की मौत की खबर, अभी और….
