पिस्टल लेकर रेस्टोरेंट में घुसे बदमाश, फिर उन्हीं को क्यों जान बचाकर भागना पड़ा
कोटा : राजस्थान के कोटा में अपराधियों के हौसले जमकर बुलंद नजर आए। इस दौरान बीती देर रात कुछ बदमाश पिस्टल लेकर एक रेस्टोरेंट में घुसे और मालिक के सिर पर पिस्टल तान दी, लेकिन पांव रेस्टोरेंट मालिक और उसके स्टाफ की हिम्मत के आगे उनको उल्टे भागना पड़ा। कुछ मिनट में ही ऐसा हुआ कि पिस्टल लेकर घुसे बदमाश अपनी जान बचाने पर मजबूर हो गए। इसको लेकर एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें -: NSG कमांडो ने ठेका संचालक के काट दिए हाथ-पैर, जानिए क्यों हुआ विवाद
बदमाशों ने रेस्टोरेंट मालिक के सिर पर लगा दी पिस्टल
हैरान कर देने वाली यह वारदात कोटा के स्टेशन मार्केट से सामने आई है, जहां एक रेस्टोरेंट पर बीती देर रात 10 बजे बदमाश पिस्टल, चाकू, लोहे के सरिया आदि लेकर घुसे। इसको लेकर रेस्टोरेंट का सीसीटीवी सामने आया है। इसमें बदमाश घुसते ही रेस्टोरेंट मालिक के सिर पर पिस्टल लगा देते हैं इस बीच रेस्टोरेंट के स्टाफ और उसके साथी अचानक तत्परता से बदमाशों पर हमलावर हो जाते हैं। उन्होंने कुर्सी, टेबल से बदमाशों पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें -: विधायक के सामने JEN को कहा थप्पड़ मारूंगा अभी, जानिए क्यों हुआ हंगामा
अचानक हुए आक्रमण से भाग छूटे बदमाश
रेस्टोरेंट में पिस्टल लेकर घुसे बदमाश अपनी दबंगई दिखा रहे थे। उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि पिस्टल होने के बावजूद भी सामने वाले लोग उन पर टूट पड़ेंगे। अचानक रेस्टोरेंट के लोग आक्रामक हुए, तो पिस्टल, चाकू और लोहे के सरिया होने के बावजूद भी बदमाशों को उल्टे पांव भागना पड़ा। इधर, रेस्टोरेंट मालिक का दावा है कि बदमाशों ने फायरिंग की है, जबकि पुलिस इस घटना से नकार रही है। इधर, घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस मामले को लेकर रेस्टोरेंट मालिक अतीक ने शिकायत में कुछ लोगों के खिलाफ जबरन ब्लैकमेलिंग कर पैसे की वसूली करने का आरोप लगाया है। अतीक ने आरोप लगाया कि उसे जान से मारने और रेस्टोरेंट बंद करने की धमकी दी जाती है।
यह भी पढ़ें -: वसुंधरा राजे को 5 हजार करोड़ के घोटाले में मिली क्लीन चिट! जानिए कौनसा मामला
महज 10 साल के बच्चे की मौत बनी रहस्य! जिसने भी कारण सुना चौक गया
