पति पत्नी के ख़ौफनाक झगड़े में देवदूत बना कांस्टेबल, सुनकर सेल्यूट करोगे आप

पति पत्नी के ख़ौफनाक झगड़े में देवदूत बना कांस्टेबल, सुनकर सेल्यूट करोगे आप
Spread the love

जैसलमेर (जगदीश गोस्वामी) : राजस्थान के जैसलमेर जिले में यह पुलिस देवदूत बना कांस्टेबल के जान पर खेलने के साहसिक कारनामे की जमकर तारीफ हो रही है। दरअसल, पुलिस कांस्टेबल खींमसिंह ने के लाठी क्षेत्र के चांधन गांव में एक परिवार की खुशियों को उजड़ने से बचा लिया। वहां पर खींमसिंह के अद्भुत साहस के आगे मौत ने भी अपना रस्ता बदल दिया। पति-पत्नी के झगडे के बीच पति तेजाब ने तेजाब पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस दौरान खाकी ने देवदूत बना कांस्टेबल खींमसिंह उन्हें आत्महत्या करने से बचा लिया। लेकिन तेजाब के कारण उसके हाथ और उसके वर्दी जल गई।

झगड़े में युवक ने तेजाब पीने की कोशिश की

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह अभय कमांड केन्द्र जैसलमेर पर सूचना मिली कि चान्दन गांव में एक पीड़िता के साथ उसका पति मारपीट कर रहा हैं। इस सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर अभिषेक शिवहरे के आदेशानुसार पुलिस चौकी चान्दन में पदस्थापित खीमसिंह कांस्टेबल को अविलम्ब मौका पर पहूंचने के दिशा निर्देश दिए गए। जिस पर पुलिस चौकी चान्दन से खीमसिंह कांस्टेबल मौके पर पहूंचा तो मौके पर पति राधेश्याम (35) पत्नी धापू दोनों आपस में झगड़ा कर रहे थे। कांस्टेबल खीमसिंह ने उन्हे बीच बचाव कर रोकने का प्रयास किया तो पीड़िता के पति राधेश्याम सोनी ने यकायक पास में पड़ी तेजाब की बोतल से तेजाब पीने की कोशिश की।

दंपति को बचाने के चक्कर में कांस्टेबल की जली वर्दी और हाथ

जिसे देख कांस्टेबल खीमसिंह ने संयम एवं तत्परता दिखाते हुए उससे तेजाब की बोतल छीनने का प्रयास किया तो छीना छपटी में खीम सिंह के ऊपर तेजाब गिर गया। जिससे कांस्टेबल के दोनों हाथ व वर्दी जल गई। फिर भी कांस्टेबल ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने झुलसने की परवाह किए बिना तेजाब की बोतल को छीन लिया और राधेश्याम सोनी को चांधन स्थित नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद राधेश्याम सोनी को जैसलमेर शहर स्थित जवाहिर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल राधेश्याम सोनी की हालत खतरे से बाहर है। उसके बाद कांस्टेबल द्वारा अपना ईलाज करवाया गया। सूचना पर सदर पुलिस थाना के थानाधिकारी बगड़ूराम के साथ ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

कांस्टेबल के साहस की हो रही है तारीफ

जवान खीमसिंह ने साहस और सूझबूझ से जहां युवक कि जान बचाई है, वहीं कांस्टेबल की इस बहादूरी की अब हर कोई तारीफ करता नजर आ रहा है। इन दौरान खीमसिंह ने राजस्थान पुलिस के ध्येय वाक्य को चरितार्थ किया है। कांस्टेबल की इस बहादूरी पर पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी,जैसलमेर विधायक छोटुसिंह भाटी, शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट जारी कर कांस्टेबल खीमसिंह की बहादुरी कि प्रशंसा की है।

For More Updates: TwitterFacebook

 

Latest News: नीले ड्रम में माफियाओं का यह कैसा खेल? जानकर पुलिस भी रह गई हैरान

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!