जयपुर : राजस्थान में इस बार मानसून का कहर लोगों के लिए आफत बन गया है। प्रदेश के सवाई माधोपुर, अजमेर समेत कई ऐसे जिले हैं, जहां लोग बुरी तरह परेशान हो चुके हैं। खेतों में फसलें खराब होने के कगार पर है। इस बीच सीएम भजनलाल से अतिवृष्टि को रुकवाने की एक अनूठी मांग की गई है। इसको लेकर एक पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह पत्र जयपुर की एक संस्था फाइट फॉर राइट के प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष सुनील उदेईया ने लिखा है, जिसमें उन्होंने सीएम से अनोखी मांग कर डाली। उन्होंने लिखा कि सीएम साहब! प्रदेश में बारिश के कारण हालत खराब है, इसलिए आप गिर्राज महाराज के द्वार पर ढ़ोक लगाकर इसे रूकवाइए।
गिर्राज महाराज के परम भक्त हो, बारिश रोकने के लिए कीजिए प्रार्थना
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फाइट फॉर राइट संस्था के इस पत्र में प्रदेश अध्यक्ष सुनील उदेईया ने लिखा है कि ‘प्रदेश में भारी बारिश के कारण हालत खराब हो गए हैं। अतः आपसे निवेदन है कि आप भगवान श्री गिर्राज महाराज के परम और अन्य भक्त हैं, उनकी कृपा का साक्षात प्रसाद आपको मिला है। पत्र में आगे लिखा कि राज्य के राजा होने के नाते पूर्व में आपने गुरु पूर्णिमा पर गिर्राज महाराज के ढ़ोक लगाकर अच्छी बारिश की प्रार्थना की थी, लेकिन अब जरूरत से अधिक बारिश हो चुकी है, इसलिए आपसे निवेदन है कि पुनः गिर्राज महाराज के द्वार पर जाकर ढ़ोक लगाकर प्रार्थना करें कि इंद्रदेव बारिश को रोकने के निर्देश प्रदान करें।
प्राचीन काल में भी राजा इसी तरह करते थे प्रार्थना
पत्र वायरल होने के बाद ‘द पॉलिटिकल टाइम्स’ ने सुनील उदेईया से फोन पर बात की। जिसमें उन्होंने इस लेटर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उन्होंने यह पत्र आज ही सीएम भजनलाल को ईमेल के जरिए भेजा है। उन्होंने बताया कि प्राचीन काल में भी राजा इसी तरह प्रजा के लिए अच्छी बारिश और अधिक बारिश होने पर बारिश रोकने के लिए भगवान से प्रार्थना करता था। राजा की प्रार्थना के फलस्वरूप ही ईश्वर भी प्रजा पर कृपा करते थे। भजन लाल शर्मा भी राजस्थान के राजा है, इसलिए उन्हें विश्वास है कि उनकी प्रार्थना पर गिर्राज महाराज अतिवृष्टि को रोक देंगे।
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live