सीएम भजनलाल को नही पहचान पाया यह शख्स, जानिए फिर क्या हुआ?

सीएम भजनलाल को नही पहचान पाया यह शख्स, जानिए फिर क्या हुआ?
Spread the love

जयपुर : राजस्थान में अगर कोई सीएम भजनलाल शर्मा को नहीं पहचाने, तो यह सुनकर आप हैरान हो जाएंगे, लेकिन यह सच है। दरअसल, यह तब हुआ, जब सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन 181 के जरिए एक फरियादी को फोन किया। इस दौरान फरियादी को सीएम भजनलाल शर्मा ने अपना परिचय दिया, तो वह हैरान रह गया। फरियादी को विश्वास नहीं हुआ। इस पर सीएम ने कहा कि हां भाई मैं सीएम भजनलाल शर्मा बोल रहा हूं, तब जाकर फरियादी को विश्वास हुआ। सीएम भजनलाल शर्मा हेल्पलाइन के जरिए यह जानने की कोशिश कर रहे थे कि फरियादियों की समस्याओं का किस तरह से निराकरण हो रहा है।

यह भी पढ़ें : महिला साधु की प्रचंड ठंड के बीच कड़ी जल तपस्या, Video देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

सीएम भजनलाल

फरियादी को नहीं हुआ भरोसा, सीएम की बात पर

भजनलाल सरकार की ओर से सचिवालय के राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन 181 के जरिए आमजन की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इसको लेकर सीएम भजनलाल शर्मा निरीक्षण के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने एक फरियादी से फोन पर बात की तो वह पहले नहीं पहचान पाया। उसे भरोसा नहीं हुआ कि सीएम खुद बात कर रहे हैं। इस पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा ‘हां भाई मैं खुद कम बोल रहा हूं, तब जाकर उसे विश्वास हुआ। इस दौरान उससे सीएम ने उसकी समस्याओं के समाधान के बारे में अपडेट लिया। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने और भी कई फरियादियों से बातचीत की।

यह भी पढ़ें : चोर ने लगाई अनूठी तरकीब, पर पकड़ा गया, फिर जिसने भी चोर को देखा हस पड़े, देखिए

अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश

संपर्क हेल्पलाइन को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सीएम भजनलाल वहां की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए। उन्होंने कहा कि इस हेल्पलाइन को संचालित करने का उद्देश्य आम जन को त्वरित राहत मिले। उनकी समस्याओं का जल्द समाधान हो। इस दौरान उन्होंने वहां कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों को आमजन की बात को गंभीरता से लेते हुए उन्हें जल्द निराकरण करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी फरियादी को परेशान नहीं होना पड़े ऐसी सुनिश्चितता की जाए।

यह भी पढ़ें : जिसने मोर मारकर खाया, कांग्रेस ने जेल से बाहर आने पर मंत्रियों जैसा किया स्वागत, ढोल नगाड़े बजा दिए….शर्मनाक खबर

कुत्ते की अंतिम विदाई में उमड़े ग्रामीण, इस वजह से ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ दी विदाई, हैरान कर देगी खबर

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live