कुत्ते की अंतिम विदाई में उमड़े ग्रामीण, इस वजह से ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ दी विदाई, हैरान कर देगी खबर

Spread the loveदिनेश गहलोत/भूपेंद्र दत्त अजमेर/ब्यावर : राजस्थान के ब्यावर में एक भावुक कर देने वाला मामला सामने आया, जिसे सुनकर लोगों की आंखें नम हो गई। दरअसल, यह मामला एक कुत्ते से जुड़ा हुआ है, जिसे लोग गांव में प्यार से ‘डाॅगसा’ कहते थे, जो गांव में किसी भी की भी मौत होती, तो वहां शोक व्यक्त करने जाता था। यही नहीं वह अंतिम संस्कार होने तक किसी परिचित की भांति बैठा रहता था, लेकिन आज वह इस दुनिया से विदा हो गया। अब तक वह लोगों को अंतिम विदाई देने जाता था, लेकिन आज उसकी मौत पर गांव … Continue reading कुत्ते की अंतिम विदाई में उमड़े ग्रामीण, इस वजह से ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ दी विदाई, हैरान कर देगी खबर