स्कार्पियों कार नदी में गिरी, हादसे में 2 की मौत और 5 जने घायल, गूगल मेप की वजह से हुआ हादसा
टोंक (रवि सैनी): राजस्थान के टोंक में देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया। इसमें सहोदरा नदी में स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर गिर गई। इससे कार में सवार दो महिलाओं की डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पांच जने घायल हैं। जिनका टोंक के सहादत अस्पताल में उपचार चल रहा है। स्कार्पियो कार सवार सभी लोग रणथंबोर गणेश जी मंदिर में दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे, तब बीती देर रात यह हादसा सामने आया। बताया जा रहा है कि गूगल मैप के जरिए गलत रास्ते के चलते स्कॉर्पियो कार निर्माणधीन पुलिया पर चढ़ गई और नदी में गिर गई।
यह भी पढ़ें : नहीं मानी तो उठाकर ले जाएंगें, 12 साल की बच्ची पर युवकों की हवस भरी नजर, जानिए पूरा मामला
गूगल मैप के कारण गलत रास्ते पर चली गई स्कॉर्पियो कार
हैरान कर देने वाला यह दर्दनाक हादसा पीपलू थाना क्षेत्र में सामने आया, जहां अजमेर जिले के रहने वाला एक परिवार रणथंभोर गणेश जी के दर्शन करने गए थे, जो वापस लौट रहे थे। इस बीच कार में दो महिलाओं सहित सात जने सवार थे। उन्हांेने अपने गांव पहुंचने के लिए लोगों ने गूगल मैप का इस्तेमाल किया, लेकिन वह गूगल मैप लोगों के मौत की वजह बन गया। मेप के कारण कार गलत रास्ते पर चले गई और ढंुढिया गांव के समीप एक निर्माणाधीन पुलिया से उनकी स्कॉर्पियो कार गिर गई। इस दौरान कार में सवार लोग फंस गए और कार आदि पानी में डूब गई।
यह भी पढ़े : हाइवे पर शव को रोंदते रहे वाहन, मानो लोगों की मानवता ही मर गई, भरतपुर में दर्दनाक हादसा
हादसे के बाद मदद के लिए दौड़े ग्रामीण
ढुंढिया गांव के समय पर धमाके के साथ हुए हादसे से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इस दौरान ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर देखा, तो नदी में एक स्कॉर्पियो कार गिरी हुई थी। इस पर ग्रामीणों ने नदी में कूद कार के शीशे तोड़े। इसके बाद घायलों को निकाल कर अस्पताल पहंुचाया। जहां दो महिला सुप्यार (45) और मंजू (50) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पीड़ित के परिवार में शादी थी। इसलिए वह गणेश जी के दर्शनों के लिए गए थे।
यह भी पढ़ें : चौंमू एसडीएम के डांस के वीडियो ने मचा दिया गदर, जानिए क्यों बीएलओ के साथ नाचे, देखिए Video
हादसे में दो महिलाओं की मौत जबकि पांच जने घायल
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली। इस दौरान हादसे में कार में सवार जीवन राम (55), सुशील (25), सीता (30), सुमन (28) सुखराम घायल हो गए। जिनका अस्पताल में उपचार जारी है। पीड़ित परिवार बीते दिनों हुई शादी के बाद गणेश जी के दर्शनों के लिए गया हुआ था। बता दें कि गूगल मेप के जरिए रास्ता खोजना लोगों को भारी पड़ जाता हैं। इसे पहले भी देश में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जहां गूगल मेप पर विश्वास कर लोग जोखिम पर खेल जाते है और जान से हाथ धो बैठते है।
स्कॉर्पियो कार नदी में गिरी, Tonk Accident News Today, Tonk Scorpio Accident, गूगल मैप एक्सीडेंट टोंक, सहोदरा नदी हादसा टोंक
होटल में प्रेमी युगल के बीच यह क्या हुआ? जो युवती का गला काट दिया, युवक की भी मौत
