टोंक/जयपुर: राजधानी जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में गुरुवार सुबह बड़ी खुश खबरी आई। अब मानसून की शुरुआत के साथ बांध में बंपर पानी की आवक होने लगी है। बांध में आधा मीटर पानी की तेजी से आवक हुई। बांध के केचमेंट एरिया में बुधवार को पानी की तेजी से आवक के बाद अब जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। इधर, बीसलपुर बांध के प्रमुख जल स्त्रोत केंद्र त्रिवेणी पर बुधवार रात 8 मीटर पानी ओवर फ्लो हुआ। जिसके कारण गुरुवार सुबह बांध का जल स्तर आधा मीटर से अधिक बढ़ गया। वहीं बांध के कैचमेंट एरिया में स्थित भीलवाड़ा जिले के माण्डलगढ़ का गोवटा बांध छलक उठा है। इसके कारण अब वहां का पानी ओवर फ्लो होकर अब बीसलपुर बांध में आ रहा है।
बीसलपुर बांध में शुरू हुई बंपर पानी की आवक
प्रदेश के जयपुर, अजमेर, टोंक, दूदू, किशनगढ़, ब्यावर समेत स्थानों के लिए बीसलपुर बांध जीवन रेखा है। यहां के लोगों की प्यास बीसलपुर बांध के पानी पर टिकी हुई हैं। हर वर्ष मानसून के सक्रिय होने के बाद बीसलपुर बांध में पानी की आवक होती है और इसी आवक के बाद इन क्षेत्रों को लगातार पानी मिलता रहता है। इस वर्ष भी मानसून के सक्रिय होते ही अब बांध के केचमेंट एरिया में बारिश का दौर शुरू हो गया है। इसके चलते त्रिवेणी पर बनास नदी का बुधवार रात 8 मीटर का गेज दर्ज किया गया। इधर, बांध के कैचमेंट एरिया चित्तौड़गढ़ और ऊपर माल क्षेत्र में लगातार भारी बारिश का दौर चल रहा हैं। माण्डलगढ़ का गोवटा बांध छलक चुका हैं, जिसका पानी भी बीसलपुर बांध में आ रहा है।
बीसलपुर बांध में आया आधा मीटर से अधिक पानी
बीसलपुर बांध में बुधवार सुबह 6 बजे जल स्तर 312.64 मीटर दर्ज किया गया। इस दौरान पूरे दिन बांध में 3 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। बीसलपुर बांध के कंट्रोल रूम के आंकड़ों के अनुसार बुधवार शाम 6 बजे बंद का जलस्तर आरएल 312.67 दर्ज किया गया, लेकिन बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की बम्पर आवक शुरु हो गई। जिसके कारण त्रिवेणी पर बनास नदी का गेज 8 मीटर तक बढ़ गया। पूरी रात तेजी से पानी की आवक के बाद बांध में आधा मीटर पानी आया। बांध के कंट्रोल रूम के अनुसार गुरुवार सुबह बांध का जल स्तर 313.17 आरएल मीटर दर्ज किया गया। बांध में अब तक 23.188 टीएमसी पानी स्टोर हो चुका है। जबकि त्रिवेणी पुलिया पर बनास नदी का गेज 8 मीटर से घटकर अब 4.30 मीटर रह गया है। बता दें कि बांध की पूर्ण भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल जैसी न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live