Bisalpur Dam के गेट कल खुलेंगे? जानें सच क्या है

Bisalpur Dam के गेट कल खुलेंगे? जानें सच क्या है
Spread the love

बीसलपुर बांध के कल खोले जाएंगे गेट! जानिए इस खबर के पीछे का सच, क्या ऐसा संभव होगा?

जयपुर : राजस्थान के बहुउद्देशीय बीसलपुर बांध ने रविवार को 315 आरएल मीटर का आंकड़ा छू लिया है। अब बीसलपुर बांध अपनी पूर्ण भराव क्षमता से महज 48 सेंटीमीटर दूर है। इधर, बीसलपुर बांध के गेट खोले जाने को लेकर अफवाहों का बाजार जमकर गर्म है। मीडिया और सोशल मीडिया नेटवर्क की ओर से दावा किया जा रहा है कि बीसलपुर बांध के गेट सोमवार सुबह खोले जाएंगे, लेकिन फिलहाल ऐसी कोई स्थिति नहीं है। इसका कारण बीसलपुर बांध अब तक अपनी पूर्ण भराव क्षमता को प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे में बीसलपुर बांध के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल उन्हें गेट खोले जाने को लेकर कोई निर्देश नहीं है, न हीं अभी ऐसी कोई संभावनाएं हैं। इधर, मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी किए गए प्रेस नोट में भी बीसलपुर बांध की गेट खुले जाने को लेकर कोई उल्लेख नहीं है।

बीसलपुर बांध के गेट खोले जाने को लेकर जमकर अफवाह

बता दें कि बीसलपुर बांध में हर वर्ष 315 आरएल मीटर का आंकड़ा आते ही लगातार कयासों का दौर शुरू हो जाता है। इसको लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर बांध के गेट खोले जाने को लेकर तरह-तरह के दावे किए जाते हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि अब तक के इतिहास में नजर डालें, तो जब तक बांध पूर्ण भराव क्षमता के करीब नहीं पहुंचता है, तब तक बांध के गेट नहीं खोले गए हैं। इसको लेकर बीसलपुर बांध के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि फिलहाल उन्हें बांध के गेट खोले जाने को लेकर कोई निर्देश नहीं है। उन्होंने कहा कि जो बांध के गेट खोले जाने की खबरें चल रही है, वह महज अफवाह है।

315.02 आरएल मीटर हो चुका है बांध का जलस्तर

बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में बने हुए बांध लबालब हो चुके हैं। ऐसी स्थिति में इन बांधों का पानी ओवरफ्लो होकर अब बनास नदी के जरिए बीसलपुर बांध पहुंच रहा है। इसी कारण शुक्रवार से बांध के जलस्तर ने गति पकड़ ली है और बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। रविवार रात 8 बजे कंट्रोल रूम के आंकड़ों के अनुसार बांध का जलस्तर 315.02 आर एल मीटर हो चुका है, जो अभी भी पूर्ण बराबर क्षमता से 48 सेंटीमीटर खाली है। बता दें कि बीसलपुर बांध की पूर्ण बराबर क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर गेट खोले जाने को लेकर चल रही है अफवाहें

इधर, बांध का जलस्तर 315 होते ही मीडिया और सोशल मीडिया पर बांध के गेट जल्द खोले जाने की दावे किए जा रहे हैं। कुछ न्यूज चैनलों ने तो यहां तक दावा कर दिया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से बीसलपुर बांध के गेट रविवार सुबह 9 बजे खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन बांध के अधिकारियों की माने तो अभी तक उन्हें इस तरह के कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए है। अधिकारियों का कहना है कि बांध का जलस्तर पूर्ण भराव क्षमता के करीब पहुंचने पर पानी की आवक को देखकर ही गेट खोलने का निर्णय किया जाएगा।

For More News: Facebook  |   Twitter

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!