Bisalpur Dam : आखिर हो गया फैसला कब खुलेंगे बीसलपुर बांध के गेट? जानिए गेट खुलने को लेकर लेटेस्ट अपडेट्स

Bisalpur Dam : आखिर हो गया फैसला कब खुलेंगे बीसलपुर बांध के गेट? जानिए गेट खुलने को लेकर लेटेस्ट अपडेट्स
Spread the love

मनीष बागड़ी/रवि सैनी

टोंक : राजधानी जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध अब आठवीं बार मुस्कुराने के लिए तैयार है। बीसलपुर बांध के गेट पहली बार जुलाई महीने में खोले जाएंगे। इसको लेकर बीसलपुर बांध प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इस दौरान जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत 22 जुलाई को सुबह 10:00 बजे पूजा अर्चना के बाद बांध के गेट खोलेंगे। इधर, बीसलपुर बांध के गेट खोले जाने की खबर से क्षेत्र के लोगों में उत्सुकता फैल गई है। बता दें कि यह पहला मौका है कि जब बीसलपुर बांध के गेट जुलाई महीने में खोले जा रहे हैं।

बांध के इतिहास में पहली बार जुलाई में खुलेंगे बांध के गेट

बीसलपुर बांध में सोमवार दोपहर 1 बजे जल स्तर 315.20 आरएल मीटर दर्ज किया गया है। त्रिवेणी से हो रही पानी की आवक को देखते हुए अब बांध के गेट 22 जुलाई को खोले जाने का निर्णय हुआ है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत, पूर्व कृषि मंत्री  प्रभुलाल सैनी, टोंक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल समेत उपस्थित रहेंगे, जहां पूजा अर्चना के बाद बटन दबाकर बांध के गेट खोले जाएंगे। उधर, त्रिवेणी पुलिया पर बनास नदी का गेज करीब 3.20 मीटर के आसपास चल रहा है। ऐसे में संभावना है कि बांध के एक से दो गेट ही खोले जा सकते हैं।

आठवीं बार भरेगा बीसलपुर बांध

राजस्थान का बहुउद्देशीय बीसलपुर बांध इस बार जुलाई महीने में आठवीं बार भरेगा। जयपुर, अजमेर, टोंक जैसे जिलों की लाइफलाइन बीसलपुर बांध 1996 में बनकर तैयार हुआ। बीसलपुर बांध पहली बार वर्ष 2004, 2006, 2014, 2016, 2019, 2022 को भरा। अब 2025 में बांध आठवीं बार भरने जा रहा है।

 

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!